more than 450 bridges will built in bihar nitish government make plan for villages बिहार में डेढ़ साल में बनेंगे 450 से अधिक पुल, गांवों की सूरत बदलने के लिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़more than 450 bridges will built in bihar nitish government make plan for villages

बिहार में डेढ़ साल में बनेंगे 450 से अधिक पुल, गांवों की सूरत बदलने के लिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान

  • योजना के तहत न सिर्फ पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए और मजबूत पुल बनाए जाएंगे, बल्कि उन इलाकों में भी काम होगा, जहां आज तक मिसिंग ब्रिज की वजह से रास्ता अधूरा है। साथ ही बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त पुलों को भी फिर से खड़ा किया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान ब्यूरो, पटनाMon, 21 April 2025 06:42 AM
share Share
Follow Us on
बिहार में डेढ़ साल में बनेंगे 450 से अधिक पुल, गांवों की सूरत बदलने के लिए नीतीश सरकार का क्या है प्लान

बिहार के ग्रामीण इलाकों में 450 से अधिक पुलों का निर्माण होगा। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से अभी इन पुलों की डीपीआर (विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन) बनाई जा रही है। विभाग की कोशिश है कि बरसात के पहले टेंडर जारी कर दिया जाए। पुलों के निर्माण पर लगभग दो हजार करोड़ खर्च होंगे। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना के तहत राज्य के ग्रामीण इलाकों में पुलों का निर्माण करने का निर्णय लिया गया है।

योजना के तहत न सिर्फ पुराने और जर्जर पुलों की जगह नए और मजबूत पुल बनाए जाएंगे, बल्कि उन इलाकों में भी काम होगा, जहां आज तक मिसिंग ब्रिज की वजह से रास्ता अधूरा है। साथ ही बाढ़ या अन्य प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त पुलों को भी फिर से खड़ा किया जाएगा। जहां पुल पहले से बने हुए हैं लेकिन उनके पास पहुंच पथ (एप्रोच रोड) नहीं होने से वह जर्जर हो गए हैं, वहां भी पुलों का निर्माण होगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन 12 जिलों में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप, मिलेंगी कई सुविधाएं
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का सपना होगा पूरा, 2800 आयुष चिकित्सकों की बहाली का ऐलान

मौजूदा वित्तीय वर्ष 2025-26 में ही इन पुलों के निर्माण करने का निर्णय हुआ है। मई में इनकी डीपीआर तैयार हो जाएगी। इसके बाद इसकी प्रशासनिक स्वीकृति ली जाएगी। विभागीय मंजूरी मिलने पर इन पुलों के निर्माण के लिए जून-जुलाई तक टेंडर जारी कर दिया जाएगा। काम अवार्ड होने के डेढ़ साल के भीतर इन पुलों का निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। विभाग का मानना है कि यह योजना सिर्फ पुलों का निर्माण नहीं, बल्कि गांवों के सामाजिक और आर्थिक विकास की आधारशिला है।

बीते वर्ष 649 पुलों की मंजूरी मिली

विगत वित्तीय वर्ष 2024-25 में विभाग ने 649 पुलों के निर्माण की मंजूरी दी थी। इन पुलों के निर्माण पर लगभग 2977.12 करोड़ खर्च होंगे। सितंबर 2024 में ही इन पुलों की स्वीकृति मिली थी। अभी इन पुलों की निविदा जारी की जा चुकी है।

मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना में जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में आए प्रस्ताव और मुख्यमंत्री द्वारा की गई सार्वजनिक घोषणाएं, दोनों को शामिल किया गया है। इस तरह इस योजना में आम लोगों से मिले सुझावों को भी शामिल किया गया है।

ये भी पढ़ें:दूल्हे की गाड़ी में सट गई कार, बहस के बाद ताबड़तोड़ बरसी गोलियां और चली गई 2 जान
ये भी पढ़ें:बिहार में अब 43 डिग्री का टॉर्चर, कई जिलों में लू चलने के आसार; मौसम का हाल