पैसा निकालने बैंक गयी नाबालिग किशोरी अगवा
घोड़ासहन के एक गांव से 17 वर्षीय किशोरी को बैंक से पैसे निकालने के दौरान अगवा कर लिया गया। यह घटना 2 दिसंबर को हुई और एक सप्ताह बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई। आरोप है कि आरोपी ने यौन शोषण के इरादे...

घोड़ासहन। निज प्रतिनिधि थाना क्षेत्र के एक गांव से पैसा निकालने के लिए स्टेट बैंक की पुरनहिया शाखा में आयी 17 वर्षीया किशोरी को अगवा कर लेने का मामला एक सप्ताह बाद थाने में प्रतिवेदित कराया गया है। घटना विगत 2 दिसम्बर को तीसरे पहर हुई। अपने स्तर से तलाश के बाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। झरोखर थाना क्षेत्र के अमवा ग्राम निवासी मोमिन्दर राय के पुत्र लौकेश कुमार को आरोपित करते अपहृता के भाई के द्वारा यौन शोषण के इरादे से अपहरण करने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि इस सम्बंघ में पूछताछ करने पर आरोपित के परिजनों ने मारपीट कर भगा दिया। थानाध्यक्ष अनुज कुमार पाण्डेय के अनुसार मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।