खाद व बाइक एजेंसी के ऑफिस से 5.40 लाख रूपये की चोरी
ढाका थाना के पास एचडीएफसी बैंक के सामने आलम एंड कंपनी के ऑफिस से चोरों ने मंगलवार रात 5.40 लाख रूपये चुरा लिए। चोरों ने बाइक सर्विस सेंटर के पिछले गेट से प्रवेश किया और ऑफिस के दरवाजे का ताला तोड़कर...
सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थाना से महज कुछ ही दूरी पर एचडीएफसी बैंक के सामने स्थित आलम एंड कंपनी व आलम ऑटो मोबाइल के ऑफिस से चोरों ने मंगलवार की रात्रि करीब 5.40 लाख रूपये नगद चोरी कर ली। उक्त दुकान ढाका थानान्तर्गत खैरवा गांव निवासी मो. अबुल कैश की है। ढाका में उनकी खाद क ी थोक दुकान है तथा उनकी बाइक एजेंसी भी है। चोरों ने उनके बाइक सर्विस सेंटर के पिछले गेट पोखर की ओर से लोहे के रड को तोड़ अंदर प्रवेश किया और ऑफिस के किवाड़ के प्लाई को तोड़ ऑफिस में घुस गया। चोरों ने किवाड़ के लॉक को भी तोड़ने का प्रयास किया। चोरों ने टेबुल के दराज के लॉक को तोड़ उसमें रखे करीब 5.40 लाख रूपये चुरा लिया। टेबुल में रखे अन्य कागजात व चेक को चोरों ने छोड़ दिया। ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे के तार को चोरों ने नोंच दिया तथा हार्ड डिस्क भी चोरी कर ले गया। ताकि इसके साक्ष्य को छुपाया जा सके। इसकी सूचना बुधवार की सुबह तब लगी जब स्टाफ दुकान खोलने गया। स्टाफ ने इसकी सूचना एजेंसी संचालक मो. अबुल कैश को दी तो उन्होंने ढाका पहुंच इसकी सूचना ढाका पुलिस को दी। हद तो तब हो गयी जब ढाका पुलिस को सूचना दिये जाने के बाद पुलिस घटनास्थल पर करीब चार घंटे बाद पहुंची। वह भी तब जब इसकी सूचना वरीय पुलिस अधिकारी को दी गयी। मामले को लेकर एजेंसी संचालक द्वारा थाने को कार्रवाई के लिए आवेदन दिया गया है, जिसमें 5.40 लाख रूपये नगदी चोरी की बात कही गयी है। इनमें खाद बिक्री के 1.5 लाख रूपये, बाइक एजेंसी के इएमआई के 3.20 लाख रूपये व बाइक एजेंसी के बिक्री के 70 हजार रूपये शामिल है। डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि मामले में कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।