Education Department Focuses on Improving Academic System in Motihari High Schools हाई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का एचएम को निर्देश, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsEducation Department Focuses on Improving Academic System in Motihari High Schools

हाई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का एचएम को निर्देश

मोतिहारी में शिक्षा विभाग ने हाई स्कूलों की शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की। छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम चलाने, पाठ्य टीका को अपडेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 18 May 2025 12:37 AM
share Share
Follow Us on
हाई स्कूलों में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने का एचएम को निर्देश

मोतिहारी,नप्रि। जिले के हाई स्कूलों में शैक्षणिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर शक्षिा विभाग जुट गया है। इसके तहत डीपीओ माध्यमिक नत्यिम कुमार गौरव ने शनिवार को जिले के सभी हाई स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक बुलायी। इस दौरान उन्होंने प्रधानाध्यापकों को कई आवश्यक दिशा नर्दिेश दिये। कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने को लेकर करें जागरुक: डीपीओ ने बताया के अक्सरहां निरीक्षण में देखा जाता है कि कक्षाओं में छात्रों की उपस्थिति कम रहती है। ऐसे में प्रधानाध्यापकों को उपस्थिति बढ़ाने का नर्दिेश दिया गया। इसके तहत पोषक क्षेत्रों में माइकिंग कर व जुलूस निकाल कर अभिभावकों व छात्रों को कक्षा में आने के लिए जागरूक करने को कहा गया।

इस दौरान शक्षिा विभाग की योजनाओं की जानकारी देने व छात्रों को पोशाक में स्कूल आने के लिए प्रेरित करने को कहा गया। पाठ्य टीका को अपडेट रखने का नर्दिेश: डीपीओ के अनुसार शक्षिकों को पाठ्य टीका को हमेशा अपडेट रखने की हिदायत दी गयी। इसके अलावे अध्यापन कार्य में समय सारिणी का पालन करने को कहा गया। 70 हजार छात्रों के डेटा को यू डायस पर स्कूल कोड के साथ डालने का नर्दिेश: यू डायस के ड्रॉप बॉक्स में कक्षा 9 से 12 तक के 70 हजार छात्र-छात्राओं का डेटा है। बैठक में प्रधानाध्यापकों से उक्त डेटा को स्कूल आईडी के साथ यू डायस में इंसर्ट करने को कहा गया। वहीं विकास कोष के कैश बुक पंजी को एक सप्ताह के अंदर अपडेट करने की हिदायत दी गयी। इको व यूथ क्लब सभी स्कूलों में करना है संचालित: डीपीओ ने कहा कि सभी स्कूलों में इको क्लब व यूथ क्लब को संचालित करना सुनश्चिति करने का नर्दिेश दिया गया। वहीं, प्रबंधकारिणी समिति की बैठक करने को कहा गया। न्यूनतम तीन माह पर एक बैठक होनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।