मैट्रिक इंटर मे प्रथम श्रेणी से पास छात्र छात्राओं को विधायक ने किया सम्मानित
कुण्डवा चैनपुर में विधायक पवन जयसवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। इस अवसर पर मैट्रिक और इंटर के प्रथम श्रेणी के छात्रों को सम्मानित किया गया। विधायक...

कुण्डवा चैनपुर पू.च.नि.स. आप देश का भवष्यि है आप मेहनत एवं लगन के बल पर कोई भी मुकाम प्राप्त कर सकते है।उक्त बाते ढ़ाका विधायक पवन जयसवाल ने मंगलवार शाम को कुण्डवा चैनपुर के मुन्नी लाल सिंह उच्च वद्यिालय मे छात्रों को संम्बोधित करते हुए कही।विदित हो कि इस वर्ष मैट्रिक एवं इंटर मे प्रथम श्रेणी से पास छात्र छात्राओं के सम्मान में वद्यिालय मे एक कार्यक्रम रखा गया था।विधायक ने सभी बच्चों एवं अभिभावकों को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।श्री जयसवाल ने कहा कि कुण्डवा चैनपुर उच्च वद्यिालय का रिजल्ट हमेशा बेहतर रहा है।इस परश्रिम एवं वद्यिालय में बेहतर प्रबंधन के लिए उन्होंने वद्यिालय परिवार को बधाई दी।कार्यक्रम के शुरुआत मे बच्चियों ने स्वागत गान गाकर अतिथियों का स्वागत किया।विदित हो कि वद्यिालय के इंटर मे 202 एव मैट्रिक मे 183 बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया था।मौके पर पूर्व प्रधानाचार्य नजमुल होदा, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र जयसवाल, उपेंद्र जयसवाल, राजेश तिवारी, राजकुमार सिंह, मो.शाबीर, सत्यदेव जयसवाल के साथ वद्यिालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे।विधायक ने समनपुर एवं मेसौढ़ा उच्च वद्यिालय के भी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।