करंट से युवक की मौत
मधुबन के बड़ा कोइलहरा ग्राम में शनिवार सुबह 21 वर्षीय तौसिफ आलम की बिजली के करंट से मौत हो गई। वह घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था जब करंट लग गया। प्राथमिक चिकित्सा के दौरान उसकी मौत हो गई। उसकी बहन...

मधुबन,निसं। मधुबन थाने के बड़ा कोइलहरा ग्राम के एक युवक की मौत शनिवार की सुबह बिजली के करंट की चपेट में आने से हो गयी है। मृत युवक यूएमएस कोइलहरा उर्दू के शक्षिक व बड़ा कोइलहरा ग्राम निवासी सेराजुद्दीन अंसारी का पुत्र तौसिफ आलम (21)था। वह मधुबन के सरैया रोड में बाइक का गैरेज खोल रखा था। मुखिया कृष्णा देवी के प्रतिनिधि शिव शंभू प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि सुबह में वह घर में बिजली का तार ठीक कर रहा था। इसी क्रम में वह करंट की चपेट में आ गया। प्राथमिक चिकत्सिा के दौरान उसकी मौत हो गयी है। उसकी बहन की रविवार को बारात आने वाली है। अज का कार्यक्रम रोक दिया गया है। इस घटना से मृतक के घर में शादी की खुशी गम के माहौल में तबदील हो गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।