शक्षिकिा के निधन पर शोक
राजकीय मध्य विद्यालय बालक मधुबन की शिक्षिका रेणु कुमारी का निधन पटना एम्स में हो गया। वह घोड़ासहन प्रखंड के पुरनहिया कोठी की निवासी थी और सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से इलाजरत थी। शिक्षकों ने...

मधुबन,निसं। राजकीय मध्य वद्यिालय बालक मधुबन की शक्षिकिा रेणु कुमारी का पटना एम्स में रविवार को निधन हो गया। वह घोड़ासहन प्रखंड के पुरनहिया कोठी की निवासी थी। सड़क दुर्घटना में घायल होने के बाद से वह करीब 6 माह से इलाजरत थी। शक्षिकिा के निधन पर एचएम आश नारायण ठाकुर,गौरी शंकर प्रसाद गुप्ता,रंजीत कुमार गुप्ता,दयाशंकर,आशा कुमारी,रंजू कुमारी,रीता कुमारी,सोनी,नीतू कुमारी,रंजन राज,कृष्ण कुमार चौधरी,आशीष कुमार बिहारी आदि शक्षिकों ने गहरी संवेदना प्रकट की है। साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। बताया कि वह 25 वर्षों से शक्षिा के क्षेत्र में सेवा दे रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।