राजू सिंह को मंत्री बनाने पर भड़की मुकेश सहनी की पार्टी, कैबिनेट विस्तार को बताया आई वॉश
मुकेश सहनी की पार्टी ने राजू सिंह को बिहार का मंत्री बनाए जाने पर सवाल खड़े किए। वीआईपी ने आरोप लगाया कि एक मंत्री पद के लिए उन्होंने पार्टी तोड़ दी थी।
बिहार में विधानसभा चुनाव से कुछ महीनों पहले नीतीश कैबिनेट का विस्तार होने पर राजनीति पारा गर्माया हुआ है। पूर्व मंत्री मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार पर तंज कसा है। वीआईपी ने आरोप लगाया कि पिछड़ों का वोट पाकर साहेबगंज से विधायक राजू सिंह ने पार्टी तोड़ दी थी। उन्हीं राजू सिंह को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने मंत्री बनाया दिया। वीआईपी ने मंगलवार को हुए बिहार कैबिनेट के विस्तार को आई वॉश बताया और दावा किया कि इससे लोगों को कोई फायदा नहीं होगा।
मुकेश सहनी की पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि 2020 के विधानसभा चुनाव में राजू सिंह को साहेबगंज सीट के वोटरों ने वीआईपी के प्रत्याशी के रूप में चुना था। उन्हें अपना खून पसीना लगाकर जीत दिलवाई, लेकिन एक मंत्री पद के लिए उन्होंने पार्टी को ही तोड़ दिया।J
वीआईपी प्रवक्ता ने कहा कि सही अर्थों में राजू सिंह ने पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के वोटरों के साथ धोखा किया है। जनता सब याद रखती है। आगामी विधानसभा चुनाव में साहेबगंज ही नहीं, बल्कि पूरे बिहार की जनता एनडीए की इन करतूतों का बदला लेगी और सबक सिखाएगी।
बता दें कि नीतीश सरकार में मंत्री बनाए गए राजू सिंह ने 2020 में मुजफ्फरपुर की साहेबगंज सीट से वीआईपी के टिकट पर चुनाव लड़कर जीत हासिल की थी। बाद में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे।