योजनाओं के शिलापट पर नाम अंकित नहीं करने पर डिप्टी मेयर ने जताई नाराजगी
मुंगेर के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने विकास योजनाओं के शिलापट्ट पर उनके नाम नहीं अंकित होने पर नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि नगर निगम प्रशासन राजनीतिक साजिश के तहत ऐसा कर रहा है। बिहार के नगर...

मुंगेर, निज संवाददाता । नगर निगम के डिप्टी मेयर खालिद हुसैन ने विभिन्न वार्डों में किए जा रहे विकास योजनाओं के शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित नहीं करने पर नाराजगी जताई है। डिप्टी मेयर ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि नगर निगम प्रशासन द्वारा राजनीतिक साजिश एवं दुर्भावना के तहत विकास योजनाओं के शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित नहीं कराया जा रहा है। जबकि नगर विकास एवं आवास विभाग के संयुक्त सचिव द्वारा बिहार के सभी नगर आयुक्त को निर्देशित किया गया है कि विकास योजनाओं के शिलापट्ट पर उपमहापौर का नाम प्रदर्शित करते हुए उद्घाटन कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाए। लेकिन आज तक नगर निगम क्षेत्र के किसी भी विकास योजना के शिलापट्ट पर उनका नाम अंकित नहीं किया गया है। इस मामले में डिप्टीमेयर ने वरीय पदाधिकारियों को आवेदन समर्पित करने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।