Munger University B Ed Exam Form Filling Dates Announced for 2024-26 and 2023-25 Sessions 16 तक भर सकेंगे बीएड का परीक्षा फार्म , Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsMunger University B Ed Exam Form Filling Dates Announced for 2024-26 and 2023-25 Sessions

16 तक भर सकेंगे बीएड का परीक्षा फार्म

मुंगेर विश्वविद्यालय के सभी पांच निजी बीएड कालेजों में बीएड प्रथम वर्ष (2024-26) और द्वितीय वर्ष (2023-25) के विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म 11 अप्रैल से भरा जाएगा। बिना विलंब शुल्क 11 से 16 अप्रैल और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरMon, 14 April 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on
16 तक भर सकेंगे बीएड का परीक्षा फार्म

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। मुंगेर विश्वविद्यालय के अधीन संचालित सभी पांच निजी बीएड कालेजों में बीएड प्रथम वर्ष शैक्षणिक सत्र 2024-26 तथा बीएड द्वितीय वर्ष शैक्षणिक सत्र 2023-25 में नामांकित विद्यार्थियों का परीक्षा फार्म 11 अप्रैल से भराया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुंविवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. अमर कुमार ने बताया कि बीएड प्रथम व द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी 11 से 16 अप्रैल के बीच बिना विलंब शुल्क के तथा 17 से 19 अप्रैल के बीच विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं। बिना विलंब शुल्क के परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को 1000 रुपए तथा विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने वाले विद्यार्थियों को 1500 रुपए परीक्षा शुल्क आनलाइन भुगतान करना होगा। साथ ही परीक्षा फार्म भरने के पूर्व सभी विद्यार्थियों को अपने-अपने कालेजों में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना अनिवार्य होगा। जिसके तहत विद्यार्थियों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेजों का अनिवार्य रूप से सत्यापन कराना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।