34वां स्थापना दिवस पर विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धियों का किया उल्लेख 34वां स्थापना दिवस पर विद्यालय की गौरवमयी उपलब्धियों का किया उल्लेख
तारापुर के पारामाउंट एकेडमी ने 34वां स्थापना दिवस मनाया। प्रधानाचार्य उमेश पाठक ने विद्यालय की यात्रा और उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। 1992 में स्थापित, यह विद्यालय आज तारापुर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों...

तारापुर, निज संवाददाता। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दिल्ली से 2013 में संबद्धता प्राप्त पारामाउंट एकेडमी ने अपना 34वां स्थापना दिवस बुधवार को मनाया। इस मौके पर हवन पूजन किया गया। प्रधानाचार्य उमेश पाठक ने विद्यालय की 34 वर्षों की यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पारामाउंट एकेडमी केवल एक शैक्षणिक संस्था नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, संस्कार और समग्र विकास का केंद्र है। उन्होंने बताया कि विद्यालय की स्थापना वर्ष 1992 में एक छोटे से किराये के मकान में सीमित संसाधनों के साथ हुई थी, लेकिन आज यह संस्था तारापुर के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में अपना अलग स्थान बना चुकी है।
विद्यालय ने हर वर्ष मैट्रीक व इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम दिया है। यहां के दर्जनों छात्र जेईई, नीट, एनडीए और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में चयनित हो चुके हैं। खेल के क्षेत्र में भी स्कूल ने अपनी अलग पहचान बनायी है। मौके पर उपस्थित पारामाउण्ट लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष आलोक झा, स्कूल मैनेजर कुमारी अनुराधा, मैनेजिंग डायरेक्टर श्वेता मंजरी, परिमल किशोर झा,पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, पूर्व प्रबंध निदेशक वेदानंद झा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।