Robbery Reported in Dharhara Victim Attacked on Sister s Wedding Day 21 हजार नगद व मोबाइल की छिनतई, केस दर्ज, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsRobbery Reported in Dharhara Victim Attacked on Sister s Wedding Day

21 हजार नगद व मोबाइल की छिनतई, केस दर्ज

धरहरा के बारीचक गांव में राजा कुमार ने 21 हजार रुपए और मोबाइल की छिनतई के लिए चार नामजद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 3 मार्च को उसकी बहन की शादी के दिन बदमाशों ने हथियार के बल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरSat, 8 March 2025 08:34 AM
share Share
Follow Us on
21 हजार नगद व मोबाइल की छिनतई, केस दर्ज

धरहरा,एक संवाददाता। धरहरा थानाक्षेत्र के बारीचक गांव के राजा कुमार ने धरहरा थाना में आवेदन देकर चार नामजद एवं तीन अज्ञात पर 21 हजार रुपए और मोबाइल की छिनतई को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़ित ने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि 3 मार्च को उसकी बहन की शादी थी। उसी दिन अमन कुमार, सागर कुमार, साहिल कुमार, लालू कुमार एवं तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध हथियार के बल पर 21 हजार रुपए और मोबाइल की छिनतई कर ली। विरोध करने पर बदमाशों ने हथियार के बट से मारकर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। पीड़ित ने पुलिस को घटना मे शामिल एक युवक का हथियार लहराते वीडियो भी दिखाया है। इस संबंध मे प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

---------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।