कुत्ते के काटने से एक दर्जन लोग हुए जख्मी
धरहरा,एक संवाददाता। प्रखंड के मानगढ़ व महरना गांव में शनिवार को डेढ़ दर्जन धरहरा,एक संवाददाता। प्रखंड के मानगढ़ व महरना गांव में शनिवार को डेढ़ दर्ज

धरहरा,एक संवाददाता। प्रखंड के मानगढ़ व महरना गांव में शनिवार को डेढ़ दर्जन लोगों को एक आवारा कुत्ता ने काटकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। डॉग वाइट का शिकार हुए लोगों में बच्चे, महिला एवं बुजुर्ग व्यक्ति शामिल हैं, जिसमें अधिकांश बच्चे हैं। अधिकांश लोग एक ही आवारा कुत्ता के काटने से जख्मी हुए हैं तो वहीं एक-दो लोग पालतू कुत्ता के काटने से भी जख्मी हुए हैं। डॉग वाइट के सभी मरीजों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा में चिकित्सक के द्वारा रेबीज का इंजेक्शन देकर प्राथमिक उपचार किया गया। हालांकि डॉग बाइट का अधिकांश मामला धरहरा बस्ती , जगदीशपुर, मानगढ़, महरना , लकड़ापाताल गांव से ज्यादा संख्या में सुनने को मिल रहा है। वहीं लगातार डॉग बाइट की घटना से धरहरा प्रखंड क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। लोग कुत्तों के आतंक से परेशान हैं। ग्रामीण अपने घरों से निकलने में भी डरे-सहमे नजर आ रहे हैं। बताया जाता है कि पिछले चौबीस घंटे के भीतर धरहरा, मानगढ़, महरना , लकड़ापाताल, बंगलवा सहित अभयपुर व मसूदन क्षेत्रों से मिलाकर 40 से अधिक लोग कुत्तों के काटने से घायल हुए हैं।
सीएचसी धरहरा के डॉ. रौनक सबा ने बताया कि गर्मी के मौसम में तेज गर्मी के अलावा भोजन नहीं मिलने के कारण कुत्ता ज्यादा आक्रामक हो जाता है। गर्मी से कुत्तों को हीट स्ट्रोक हो जाता है। जिससे वे चिड़चिड़े और आक्रामक हो जाते हैं। अगर पालतू कुत्ता है तो उसे छायादार जगह पर रखें। पानी समय-समय पर देते रहें।
-----------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।