Bihar University and Mahavir Cancer Institute Sign MOU for Cancer Research and Education बीआरएबीयू और महावीर कैंसर संस्थान के बीच एमओयू, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsBihar University and Mahavir Cancer Institute Sign MOU for Cancer Research and Education

बीआरएबीयू और महावीर कैंसर संस्थान के बीच एमओयू

बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान के बीच कैंसर अनुसंधान, उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बुधवार को एक समझौता हुआ। इस समझौते पर दोनों संस्थानों के प्रमुखों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 14 May 2025 06:54 PM
share Share
Follow Us on
बीआरएबीयू और महावीर कैंसर संस्थान के बीच एमओयू

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और महावीर कैंसर संस्थान एवं अनुसंधान केंद्र पटना के बीच बुधवार एमओयू हुआ। यह समझौता दोनों संस्थानों के बीच कैंसर अनुसंधान, उच्च शिक्षा और वैज्ञानिक नवाचार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया है। बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और महावीर कैंसर संस्थान के निदेशक डॉ. बिस्वजीत सान्याल ने समझौते पर हस्ताक्षर किए। कार्यक्रम में विवि की ओर से डीन फैकल्टी ऑफ साइंस प्रो. शिवानंद सिंह और महावीर कैंसर संस्थान की ओर से अनुसंधान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार घोष और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार उपस्थित थे। शोधार्थी में पुष्कर कुमार, जो गैस्ट्रिक कैंसर पर शोध कर रहे हैं, रमन गौरव जो ब्रेस्ट कैंसर पर कार्यरत हैं, और शोध छात्र प्रणय थे।

इस साझेदारी के माध्यम से दोनों संस्थान संयुक्त रूप से कैंसर के विभिन्न पहलुओं पर शोध करेंगे, छात्रों और शोधार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान करेंगे और शैक्षणिक कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। कुलपति प्रो. राय ने इसे विवि के शोध क्षमताओं के विस्तार की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। वहीं, डॉ. सान्याल ने विश्वास व्यक्त किया कि यह सहयोग चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में नई खोजों और प्रभावशाली परिणामों का आधार बनेगा। प्रो. शिवानंद सिंह और डॉ. घोष ने भी इस पहल को सराहा और कहा कि इससे छात्रों को उन्नत प्रयोगशालाओं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन का लाभ मिलेगा, जो बिहार राज्य में कैंसर अनुसंधान की दिशा को मजबूत करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।