Flood Risk Broken Embankments along Lakhandai River Threaten Aurai Farmers औराई में एक दर्जन जगहों पर लखनदेई का बांध क्षतिग्रस्त, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsFlood Risk Broken Embankments along Lakhandai River Threaten Aurai Farmers

औराई में एक दर्जन जगहों पर लखनदेई का बांध क्षतिग्रस्त

औराई में लखनदेई नदी के तटबंध कई स्थानों पर टूट गए हैं, जिससे स्थानीय किसान चिंतित हैं। जल संसाधन विभाग को मरम्मत के लिए गुहार लगाई गई है, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हुआ है। पिछले साल भी तटबंध टूटने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 12 May 2025 05:30 PM
share Share
Follow Us on
औराई में एक दर्जन जगहों पर लखनदेई का बांध क्षतिग्रस्त

औराई, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र से गुजरने वाली लखनदेई नदी का कोरियाही, राजखंड, औराई मुसहरी, बैगना, बसुआ, धसना, सिमरी समेत एक दर्जन जगहों पर तटबंध टूटा हुआ है। अगले महीने से नदी में पानी का उतार-चढ़ाव शुरू हो जाएगा। बांध की हालत देखकर स्थानीय लोग सशंकित हैं। किसान बेचन महतो, अशोक ठाकुर, बलम सहनी वसंत शाही आदि ने बताया कि जल संसाधन विभाग और विधायक से बांध की मरम्मत की गुहार लगा चुके हैं। बावजूद अब तक मिट्टी भराई का काम शुरू नहीं हुआ है। किसानों ने बताया कि हर साल बांध मरम्मत का आश्वासन दिया जाता है। कर्ज लेकर खेती करते हैं और बाढ़ आने पर फसल बर्बाद हो जाती है।

पिछले साल लखनदेई का राम खेतारी स्कूल के पास 40 फीट में बांध टूट गया था, जिस कारण 16 पंचायतें जलमग्न हो गई थीं। उस दौरान किसानों को भारी नुकसान हुआ था। हालांकि, जल संसाधन विभाग की ओर से बोरी में मिट्टी डालकर आधा अधूरा कार्य किया गया। जलस्तर घटने के बाद बांध की मरम्मत की दिशा में विभाग द्वारा कोई कदम नहीं उठाया गया। इधर, सीओ गौतम कुमार सिंह ने बताया कि पिछले साल तटबंध को चिन्हित कर रिपोर्ट भेज चुके हैं, इस वर्ष भी सभी तटबंधों का निरीक्षण कर विभाग को भेजा जाएगा। पांच नदियां गुजरती हैं प्रखंड से : प्रखंड से होकर बागमती, लखनदेई, मनुषमारा, जोंका और कोयलामन नदी गुजरती है, ये सभी नदियां सीतामढ़ी जिले से औराई क्षेत्र में प्रवेश करती हैं। खासकर बागमती भारी तबाही मचाती है। लखनदेई नदी से औराई की 16 पंचायतें प्रभावित होती हैं। ये नदियां औराई के राजखंड, राम खेतारी, बैगना बसुआ होते हुए कटरा क्षेत्र में प्रवेश कर जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।