शिक्षकों की ऑनबोर्डिंग व बच्चों के नामांकन में अवैध वसूली
मुजफ्फरपुर में सरकारी स्कूलों में नौवीं कक्षा में नामांकन के लिए अभिभावकों से अवैध वसूली हो रही है। प्रति बच्चा एक हजार रुपये और शिक्षकों से 1500 रुपये लिए जा रहे हैं। विभाग को शिकायत मिलने पर जांच...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सरकारी स्कूलों में नौवीं में नामांकन के लिए अभिभावकों से अवैध वसूली हो रही है। उनसे प्रति बच्चा एक हजार रुपये तक लिया जा रहा है। यही नहीं, ऑनबोर्डिंग के नाम पर शिक्षा विभाग के कार्यालय में शिक्षकों से 1500 रुपये लिया जा रहा है। शिक्षा कार्यालय से लेकर स्कूलों तक में हो रही इस अवैध वसूली की राज्य मुख्यालय से शिकायत की गई है।
जिले के औराई, मीनापुर, कटरा, साहेबगंज प्रखंड में सबसे अधिक वसूली के मामले सामने आए हैं। शहरी क्षेत्र के स्कूलों में भी नामांकन को लेकर वसूली की शिकायत की गई है। शहर के कई स्कूल ऐसे हैं जहां के अभिभावकों ने इसको लेकर मुख्यालय को आवेदन दिया है। शिकायत के बाद राज्यस्तर से अवैध वसूली वाले मामलों की सूची विभाग को भेजी गई है। डीईओ को इन मामलों पर कार्रवाई का आदेश दिया गया है। विभाग के नंबर पर अभिभावकों, शिक्षकों ने यह शिकायत दर्ज कराई है। नामांकन में सबसे अधिक अवैध वसूली की शिकायत की गई है।
डीईओ अजय कुमार सिंह ने कहा कि विभाग की ओर से टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर ये शिकायतें की गई हैं। ये शिकायतें सही हैं या गलत, इसकी जांच भेजी गई सूची के तहत कराई जा रही है। जांच में सही पाए जाने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
जो राशि ली जा रही, नहीं दी जा रही उसकी रसीद :
सरैया के उत्क्रमित स्कूल कोल्हुआ में 10वीं के नामांकन के लिए 500 रुपये लेने की शिकायत की गई है। अभिभावकों ने कहा है कि इस राशि की कोई रसीद भी नहीं दी जा रही है। इसी तरह पारू के मिडिल स्कूल के हेडमास्टर पर आरोप लगा है कि कक्षा एक में नामांकन फीस अधिक ली जा रही है। झाडू का पैसा अलग से लिया जा रहा है। मीनापुर के कोदरिया हाईस्कूल में शिक्षक द्वारा एडमिट कार्ड के लिए बच्चों से दो हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है। मीनापुर के ही एक अन्य हाईस्कूल में बच्चों के नामांकन में एक-एक हजार रुपये लिये जा रहे हैं।
इको व यूथ क्लब के 25 हजार गबन की भी शिकायत
मुशहरी के स्कूलों में इको और यूथ क्लब के 25 हजार रुपये के गबन का मामला अभिभावकों ने विभाग के पास दर्ज कराया है। अभिभावकों का कहना कि स्कूल में इस क्लब के नाम पर कोई भी गतिविधि नहीं की गई, जबकि इस मद में 25 हजार रुपये मिले थे। मीनापुर के स्कूल में विकास राशि में गबन की शिकायत भी अभिभावकों ने दर्ज कराई है। साहेबगंज, औराई के अलग-अलग स्कूलों में टीसी में अवैध वसूली की शिकायत की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।