Groundbreaking Endoscopic Surgery Performed at Mayaganj Hospital in Bhagalpur चंदा के कान के पर्दे को छेद को बिन चीरफाड़ किया गया ठीक, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsGroundbreaking Endoscopic Surgery Performed at Mayaganj Hospital in Bhagalpur

चंदा के कान के पर्दे को छेद को बिन चीरफाड़ किया गया ठीक

एओआई बिहार-ईएनटी विभाग द्वारा आयोजित 12वें लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एंड टेम्पोरेल बोन डिसेशन वर्कशॉप

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 03:24 AM
share Share
Follow Us on
चंदा के कान के पर्दे को छेद को बिन चीरफाड़ किया गया ठीक

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल के ईएनटी विभाग में एक नया इतिहास रचा गया। अवसर था एओआई (एसोसिएशन ऑफ ओटोराइनोलारिंगोलॉजी ऑफ इंडिया) बिहार-झारखंड एवं एओआई भागलपुर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में ईएनटी विभाग में रविवार को आयोजित 12वें लाइव एंडोस्कोपिक ईयर सर्जरी एंड टेम्पोरल बोन डिसेक्शन वर्कशॉप के तहत हुए लाइव एंडोस्कोपिक स्कारलेस टिम्पैनोप्लास्टी कार्यशाला का। इसके जरिए मायागंज अस्पताल के इतिहास में पहली बार बिना चीरफाड़ किए ही किसी मरीज के कान के फटे पर्दे के छेद को एंडोस्कोपिक सर्जरी के जरिए ठीक किया गया।

इसे चिकित्सकीय भाषा में एंडोस्कोपिक स्कारलेस टिम्पैनोप्लास्टी सर्जरी कहते हैं। ये एक न्यूनतम इनवेसिव कान की सर्जरी है, जिसमें एंडोस्कोप का उपयोग करके कान के पर्दे के छेद को ठीक किया जाता है, और इस प्रक्रिया में चीरा लगाने की आवश्यकता नहीं होती है। रविवार को पुणे के कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मुबारक खान ने मोजाहिदपुर की रहने वाली 30 वर्षीय चंदा कुमारी के कान के पर्दे में बने छेद को जरिए एंडोस्कोपिक स्कारलेस टिम्पैनोप्लास्टी ठीक किया। इस सर्जरी का मायागंज अस्पताल के ईएनटी विभाग के ऑपरेशन थिएटर से सजीव प्रसारण किया गया, जिसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एनॉटामी विभाग में बैठे ईएनटी के डॉक्टरों ने देखा, जाना व समझा। इस सर्जरी के गवाह बने मायागंज अस्पताल के ईएनटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र कुमार, पूर्व एचओडी डॉ. एसपी सिंह, एओआई बिहार झारखंड के अध्यक्ष डॉ. अश्विनी कुमार वर्मा व ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. आशुतोष कुमार, डॉ. एचआई फार्रूख। जबकि सर्जरी में बतौर एनेस्थेटिक डॉ. महेश कुमार, डॉ. आलोक, डॉ. शहजाद व डॉ. अनिल कुमार की सक्रिय भूमिका रही।

साल 2008 से लगातार होता आ रहा इस तरह का कार्यक्रम

ईएनटी विभाग मायागंज अस्पताल के हेड डॉ. धर्मेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि अब बिना चीरफाड़ के कान के विभिन्न रोगों की सर्जरी की शुरुआत की जाएगी। उन्होंने बताया कि साल 2008 से युवा सर्जनों के कौशल विकास हेतु ईएनटी विभाग और एओआई भागलपुर शाखा द्वारा लगातार शैक्षणिक कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर डॉ. विनीत आनंद, डॉ. रैबत रमन एवं डॉ. प्रिंस कुमार, ईएनटी विभाग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. बीके ठाकुर, डॉ. गजनफर अली आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।