Pregnant Woman Dies During Delivery at Private Clinic in Amarapur Family Protests प्रसव कराने आए जच्चा-बच्चा की हुई मौत, परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsPregnant Woman Dies During Delivery at Private Clinic in Amarapur Family Protests

प्रसव कराने आए जच्चा-बच्चा की हुई मौत, परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित अपने मायके आई गर्भवती महिला की एक प्राइवेट

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 28 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
प्रसव कराने आए जच्चा-बच्चा की हुई मौत, परिजनों ने क्लीनिक में की तोड़फोड़

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव स्थित अपने मायके आई गर्भवती महिला की एक प्राइवेट क्लीनिक में प्रसव के दौरान मौत हो गई तथा बच्चे की भी गर्भ में ही मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर के साथ धक्का-मुक्की कर क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की तथा अमरपुर शाहकुंड पथ को जाम कर दिया। मृतका के भाई बबलू शर्मा ने बताया कि उनकी बहन पीरपैंती थाना क्षेत्र के दुलदुलिया गांव के अनिल शर्मा की पत्नी गुड़िया देवी गर्भावस्था के दौरान प्रसव के लिए अपने मायके महादेवपुर गांव आई थी। इसके पूर्व उन्हें एक पुत्री दो वर्षीय राबिया कुमारी हुई थी। वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए मायके आई थी। रविवार को उनके बहन को प्रसव पीड़ा हुई। उन लोगों ने उन्हें प्रसव के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां उनकी स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने उन्हें मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। वे लोग भी बहन को लेकर भागलपुर के लिए निकले लेकिन फिर उसे डॉ सुरेश प्रसाद एवं डॉ नीलम प्रसाद के क्लीनिक में लाए। जहां डॉ नीलम प्रसाद ने उनके बहन का प्रसव करा देने की बात कही। इसके एवज में उन्होंने चालीस हजार रुपए की डिमांड की। उन्होंने रूपए जमा कर दिया। इसके बाद डॉक्टर उनकी बहन को लेकर ऑपरेशन थियेटर में चले गए। थोड़ी देर बाद डॉक्टर के स्टाफ ने फिर से चालीस हजार रुपए जमा कराने की बात कही। उन लोगों ने कहा कि रूपए का इंतजाम कर रहे हैं। लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनकी बहन की मौत की खबर मिली। इसके बाद परिजन वहां हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप है कि हंगामा करते देख डॉ सुरेश प्रसाद नीचे उतरे तथा महिला परिजनों पर लाठी डंडे चला कर उन्हें क्लीनिक से बाहर भगाने लगे। यह देख परिजनों का आक्रोश बढ़ गया तथा डॉक्टर के साथ हाथापाई करने लगे। इधर घटना की जानकारी मिलने पर उनके अन्य परिजन भी वहां पहुंच गए तथा क्लीनिक में तोड़फोड़ करने लगे एवं कुर्सी-टेबल सड़क पर रखकर अमरपुर शाहकुंड पथ को जाम कर दिया। हंगामे की खबर सुनकर थानाध्यक्ष सभी पुलिस अधिकारियों एवं जवानों के साथ क्लीनिक पर पहुंच गए तथा आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर शांत किया तथा सड़क जाम हटवाया। इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने कहा कि अभी तक दोनों पक्षों से आवेदन नहीं मिला है, आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में डॉक्टर सुरेश प्रसााद से संपर्क का प्रयास किया गया लेकिन वे उपलब्ध नहीं थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।