Farmers Must Register for PM Kisan Fund New Guidelines Issued फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को कई योजनाओं का मिलेगा लाभ, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsFarmers Must Register for PM Kisan Fund New Guidelines Issued

फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को कई योजनाओं का मिलेगा लाभ

Ghazipur News - गाजीपुर में किसानों को किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त लेने के लिए फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य कर दिया गया है। उप कृषि निदेशक अतींद्र सिंह ने बताया कि रजिस्ट्री में किसान और उसके पिता का नाम,...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 28 April 2025 01:32 PM
share Share
Follow Us on
फार्मर रजिस्ट्री कराने से किसानों को कई योजनाओं का मिलेगा लाभ

गाजीपुर, संवाददाता। किसान सम्मान निधि की 20 वीं किस्त लेने के लिए किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराना अनिवार्य है। इसके लिए शासनादेश भी जारी किया गया है। उप कृषि निदेशक अतींद्र सिंह ने किसानों को बताया किसान सम्मान निधि प्राप्त करने फार्मर रजिस्ट्री तैयार कराना अनिवार्य कर दिया गया है। फार्मर रजिस्ट्री में किसान व उसके पिता का नाम, उसके स्वामित्व वाले सभी गाटा सं. सहखातेदार होने की स्थिति मे गाटा में किसान का अंश, मोबाईल नंबर, आधार कार्ड संख्या व ई-केवाईसी का विवरण दर्ज किया जायेगा। किसानों का फार्मर रजिस्ट्री तैयार होने के बाद उन्हें सिर्फ पीएम किसान सम्मान निधि ही नही, बल्कि केसीसी, फसल बीमा, एमएसपी कषि इन्फ्रास्ट्रक्चर फंड जैसी योजनाओं का भी लाभ प्राप्त होगा। डिजिटल डाटा समय-समय पर अपडेट किया जायेगा। डिजिटल डाटा तैयार होने के बाद सरकारी योजनाओं का लाभ किसानों को सीधे मिल सकेगा। सहज जन सेवा केन्द्र पर पहुंचकर किसान अपनी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है। यदि इसमें किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर कार्यालय पर संपर्क कर सकते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।