Uttar Pradesh Government Initiates Job Schemes for Youth Employment युवा योजनाओं की जानकारी लेकर बने उद्यमी : प्रवीण मौर्या, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsUttar Pradesh Government Initiates Job Schemes for Youth Employment

युवा योजनाओं की जानकारी लेकर बने उद्यमी : प्रवीण मौर्या

Ghazipur News - गाजीपुर में प्रदेश सरकार युवाओं को रोजगार देने के लिए योजनाएं चला रही है। इच्छुक युवा जिला उद्योग प्रोत्साहन और उद्यमिता विकास केन्द्र से संपर्क कर सकते हैं। उपायुक्त प्रवीण कुमार मौर्य ने तकनीकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 28 April 2025 01:33 PM
share Share
Follow Us on
युवा योजनाओं की जानकारी लेकर बने उद्यमी : प्रवीण मौर्या

गाजीपुर, संवाददाता। प्रदेश सरकार की ओर से युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए योजनाएं चलायी जा रही है। इसके लिए संबंधित अधिकारियों की ओर से भी जानकारी दी जा रही है। युवा रोजगार करने के लिए इच्छुक है तो कार्यालय में जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र कार्यालय पर संपर्क कर सकता है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र प्रवीण कुमार मौर्य ने बताया कि शासन की ओर से कई नए नए रोजगार करने के लिए योजनाएं चलायी जा रही है। इसके संबंद्ध में युवा कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित तकनीकी उन्नयन (टेक्नालॉजी अपग्रेडेशन) योजना सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों के उत्पाद के संबंध में जानकारी दिया। उन्होने गुणवत्ता सुधार, पर्यावरण सुधार, ऊर्जा दक्षता, गुणात्मक पैकेजिंग, परीक्षण सुविधाएं एवं कम्प्यूटरीकृत गुणवत्ता, नियंत्रण मानक प्रक्रिया अनुरूपता एवं अन्य प्रमाणीकरण सहायता अथवा अन्य तकनीकी उन्नयन के लिए तीन वर्ष पूर्ण कर चुकी इकाईयों द्वारा क्रय की गई मशीनरी, उपकरण, शुल्क, प्रशिक्षण आदि मदों में व्यय के सापेक्ष सूक्ष्म इकाईयों के लिए अधिकतम रूपया 7.50 लाख एवं लघु इकाईयों के लिए अधिकतम रूपया 15.00 लाख तक अनुदान प्रतिपूर्ति उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित है। इसके संबंध में जानकारी के लिए कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र गाजीपुर से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।