गायत्री शक्तिपीठ गोलपहाड़ी, टाटानगर में सम्मान समारोह
जमशेदपुर में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखंड ज्योति कलश रथ भ्रमण में सहयोग देने वाले 111 भाई-बहनों को सम्मानित किया गया। पूर्वी सिंहभूम के प्रबंध ट्रस्टी प्रभाकर राव द्वारा सभी को सम्मानित...
जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम में शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में अखंड ज्योति कलश रथ भ्रमण में जिन भाई बहनों ने सहयोग किया उन सभी को गायत्री शक्तिपीठ गोलपहाड़ी बुला कर आदर के साथ सम्मानित किया गया। ऐसे तो 40 दिन तक चलने वाले रथ भ्रमण में बहुत से लोगों का सहयोग मिला लेकिन उन सभी में मुख्य रूप से भाग लेने वाले से सौ ग्यारह लोगों को सम्मानित किया गया। पूर्वी सिंहभूम के प्रत्येक प्रखंड एवं शहर के लोगों को मुख्य प्रबंध ट्रस्टी के प्रभाकर राव द्वारा सम्मानित किया गया। पूरे कार्यक्रम को मूर्त रूप देने में सहायक प्रबंध ट्रस्टी सुरेश लाल के साथ रविन्द्र सिंह एवं डालियां भट्टाचार्जी देख रख में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह के बाद भोजन प्रसाद ग्रहण कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।