बाल रोग विशेषज्ञ के ट्रेनिंग में जाने से दिक्कतें
अल्मोड़ा जिला अस्पताल में बाल रोग विशेषज्ञ की कमी के कारण मरीजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। सोमवार को, जब अस्पताल खुला, तो अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन विशेषज्ञ की अनुपस्थिति के कारण...
अल्मोड़ा, संवाददाता। जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ ट्रेनिंग में गए हुए हैं। इस कारण सोमवार को मरीजों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। इलाज के लिए आए मरीज मायूस होकर वापस लौटे। सोमवार को जिला अस्पताल के बाल रोग विशेषज्ञ को ट्रेनिंग में शामिल होने के लिए जाना पड़ा। अस्पताल में हर दिन काफी संख्या में बाल रोग के मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को साप्ताहिक अवकाश के बाद अस्पताल खुलने से और अधिक मरीज इलाज के लिए पहुंचे, लेकिन बाल रोग विशेषज्ञ के नहीं होने से उन्हें बैरंग होकर वापस लौटना पड़ा। हालांकि महिला अस्पताल में एक बाल रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने से उन्हें कुछ हद तक राहत जरूर मिली। अस्पताल के अनुसार, बाल रोग विशेषज्ञ बुधवार को ट्रेनिंग से वापस लौट आएंगे। वहीं, अस्पताल के एक फिजिशियन चार धाम यात्रा पर गए हुए हैं और एक हड्डी रोग विशेषज्ञ भी छुट्टी पर चल रहे हैं। हालांकि अस्पताल में दो फिजिशियन और दो हड्डी रोग विशेषज्ञ की तैनाती होने से मरीजों को अधिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।