Former CM Harish Rawat Criticizes Government Over Traffic Issues in Almora Districts क्वारब व कैंची के समस्या से परेशान हैं पहाड़ के लोग: रावत , Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsFormer CM Harish Rawat Criticizes Government Over Traffic Issues in Almora Districts

क्वारब व कैंची के समस्या से परेशान हैं पहाड़ के लोग: रावत

पूर्व सीएम हरीश रावत ने अल्मोड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान कैंची और क्वारब की सड़क समस्याओं पर सरकार की निंदा की। उन्होंने कहा कि उनकी सड़कों के सुधार का प्रस्ताव भाजपा सरकार ने नजरअंदाज किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाMon, 28 April 2025 01:52 PM
share Share
Follow Us on
क्वारब व कैंची के समस्या से परेशान हैं पहाड़ के लोग: रावत

अल्मोड़ा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोमवार को नगर के एक होटल में प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने पहाड़ के जिलों के लिए मुसीबत बने कैंची और क्वारब की समस्या को लेकर सरकार पर सवाल उठाए। पूर्व सीएम ने कहा कि उन्होंने कैंची में जाम की समस्या से निजात के लिए कालाढुंगी से बेतालघाट होते हुए सड़क का भुजान में मिलान करने का प्रस्ताव दिया था। लेकिन इस पर भाजपा सरकार ने कोई अमल नहीं किया। सरकार को आम जनता की समस्या से कोई सरोकार नहीं रह गया है। इसका खामियाजा अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, बागेश्वर, चमोली के साथ तराई से आने-जाने वाले लोग झेल रहे हैं। सरकार ने जनता को गुमराह करने के लिए भवाली से बाईपास की बात कही, लेकिन जमीनी हकीकत में कोई काम नहीं किया। क्वारब की पहाड़ी व्यापारियों, मरीजों व आम लोगों के लिए नासूर बन गई है। सरकार की प्राथमिकता में है ही नहीं कि सड़क व बाईपास बने। जो सरकार सड़कों के गड्ढे नहीं भरवा पा रही है उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। यहां जिलाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह भोज, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, प्रकाश चंद्र जोशी, राधा बिष्ट, तारा जोशी, राजेंद्र बाराकोटी आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।