बेटी की विदाई कराने आए पिता की पिटाई
Sonbhadra News - सोनभद्र में मेहुड़ी गांव के पास रविवार को एक किशोरी की पेड़ गिरने से मौत हो गई। 13 वर्षीय निधि यादव लकड़ी बिनने गई थी, तभी कटे हुए पेड़ का हिस्सा उसके ऊपर गिर गया। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया,...

सोनभद्र, संवाददाता। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मेहुड़ी गांव के समीप रविवार की दोपहर बाद पेड़ गिरने से एक किशोरी की मौत हो गई। घटना के बाद रेलवे के चौड़ीकरण का काम करा रहे ठेकेदार व मजदूर मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिय। चुनार-चोपन रेलवे मार्ग पर रेलवे पटरी का विस्तारीकरण का कार्य किया जाना है। मेहुड़ी गांव में रेलवे पटरी के आसपास के हिस्सों में पेड़ की कटान का काम किया जा रहा है। रविवार की दोपहर बाद 13 वर्षीय निधि यादव पुत्री बृजेश यादव, निवासी तियरा नायक अन्य बच्चों के साथ मौके पर लकड़ी बिनने गई थी। यूकेलिप्टस पेड़ का कुछ हिस्सा कट कर इमली के पेड़ पर गिर गया था। जिसके बाद पेड़ कटाई में लगे मजदूर उसको हटा रहे थे। जैसे ही वह पेड़ नीचे गिरा निधि उसकी चपेट में आ गई और उसका सिर फट गया। जिसके बाद मौके किशोरी चिखने चिल्लाने लगी। उसकी शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों की सहायता से निधि को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही मृतका परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए। मामले की जानकारी राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दी गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। नई बाजार चौकी इंचार्ज संतोष सिंह ने बताया कि पेड़ कटाई में लगे ठेकेदार की भी तलाश शुरू कर दी गई है। पेड़ काटने के काम में लगे मजदूर भी फरार हो गए हैं। जिससे पता नहीं चल पा रहा है कि किस ठेकेदार की तरफ से काम कराया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।