Local Youth Demand Action Against Open Sale of Meat and Fish in Kushinagar खुले में मांस-मछली बेचने की एसडीएम से की शिकायत, Kushinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKushinagar NewsLocal Youth Demand Action Against Open Sale of Meat and Fish in Kushinagar

खुले में मांस-मछली बेचने की एसडीएम से की शिकायत

Kushinagar News - कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में विभिन्न चौराहों पर खुले में मांस और मछली बेची जा रही है। युवा समूह ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर साफ-सफाई की कमी और दुर्गंध की समस्या पर रोक लगाने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, कुशीनगरMon, 28 April 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
खुले में मांस-मछली बेचने की एसडीएम से की शिकायत

कुशीनगर। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों पर सड़क की पटरियों, मंदिर व स्कूलों के पास मांस-मछली खुले में बेची जा रही है। वहां साफ-सफाई के अभाव में तेज दुर्गंध से लोगों को परेशानी होती है। युवकों के एक समूह ने एसडीएम सदर मिलकर ज्ञापन सौंपा और इस पर रोक लगाने की मांग की। थाना के पिपरा बुजुर्ग निवासी हनुमानजी, गोविंद, संदीप, विवेक, जितेश्वर आदि ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पिपरा बाजार में सड़क के दोनों तरफ खुले में मुर्गा, बकरा, मछली काटकर बेचा जा रहा है। इसके अलावा सूरजनगर बाजार में सड़क के दोनों तरफ पटरियों व रामकोला मार्ग पर मंदिर एवं स्कूल के आसपास खुले में मछली, मांस व मुर्गा बेचा जा रहा है। ये दुकानदार अस्वस्थ मुर्गे व मछली भी काटकर बेच दे रहे हैं। इन लोगों ने इस पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। एसडीएम ने इसे संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष नेबुआ नौरंगिया को तत्काल इसका समाधान कराने को निर्देशित किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।