लाखों रुपए की चोरी मामले का उद्भेदन, चोर गिरफ्तार
अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक धरानी मोहल्ले में पिछले दिनों लाखों रुपए की चोरी के मामले में

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर थाना क्षेत्र के खेमीचक धरानी मोहल्ले में पिछले दिनों लाखों रुपए की चोरी के मामले में पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया है। रविवार को एसडीपीओ विपिन बिहारी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि पिछले गुरुवार की रात को खेमीचक धरानी मोहल्ले के प्रकाश साह के घर से एक चोर ने बक्से में रखे चार लाख रुपए तथा थैले में रखे रूपए की चोरी हो गई थी। इस मामले में उन्होंने शुक्रवार को थाना में शिकायत दर्ज कराई। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया तथा चोर की गिरफ्तारी एवं रूपए की बरामदगी का निर्देश दिया गया। एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तथा आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की। फुटेज के अनुसार चोर की पहचान खेमीचक धरानी मोहल्ले के ही चंदन कुमार के रूप में हुई। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। उसने स्वीकार किया कि प्रकाश साह के घर से रूपए का बक्सा तथा थैले की चोरी की जिसमें चार लाख रुपए थे। उसने चोरी के रूपए में से दो लाख बैंक ऑफ इंडिया में खाते में जमा कर दिया साथ ही एक मोबाइल एवं कपड़े भी खरीदा। बाकी रूपए घर के कामों में खर्च कर दिया। उन्होंने बताया कि आरोपी की निशानदेही पर गृहस्वामी के घर के पीछे झाड़ी में फेंका हुआ बक्सा बरामद किया गया तथा बैंक खाते में जमा दो लाख रुपए भी जब्त किया गया। टीम में पुलिस इंस्पेक्टर मनीष कुमार, थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा, दारोगा विक्की कुमार एवं युगल किशोर दास तथा अन्य लोग शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।