Inauguration of Management Department at BRA Bihar University Distance Education विवि के डिस्टेंस भवन में शुरू हुआ मैनेजमेंट विभाग, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsInauguration of Management Department at BRA Bihar University Distance Education

विवि के डिस्टेंस भवन में शुरू हुआ मैनेजमेंट विभाग

बुधवार को बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय में मैनेजमेंट विभाग का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया। पहले यह विभाग कॉमर्स विभाग में चल रहा था। वीसी ने कहा कि इसे बिहार का शीर्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
विवि के डिस्टेंस भवन में शुरू हुआ मैनेजमेंट विभाग

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरए बिहार विवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डिस्टेंस) के भवन में बुधवार को मैनेजेंट विभाग का उद्घाटन कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने किया। इससे पहले मैनेजमेंट विभाग विवि के कॉमर्स विभाग में चलता था। मौके पर वीसी ने कहा कि मैनेजमेंट विभाग की हर तरह से मदद की जाएगी। इसे बिहार का शीर्ष प्रबंधन संस्थान बनाया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन समन्वक सह डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ. विनोद बैठा ने किया। डिस्टेंस में अभी मैनेजमेंट के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की कक्षा चलेगी। डॉ. बैठा ने बताया कि अभी मैनेजमेंट में 90 सीटें हैं जो बाद में बढ़कर 120 हो जाएंगी।

मैनेजमेंट में दाखिला मैट के स्कोर के आधार पर होगी। विवि अपने स्तर से भी प्रवेश परीक्षा लेगी। मैनेजमेंट के निदेशक प्रो. रवि श्रीवास्तव ने बताया कि प्रबंधन विभाग को बुलंदियों तक लेकर जाया जाएगा। मौके पर डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह, एलएन मिश्रा कॉलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट के रजिस्ट्रार डॉ. शरतेंदु शेखर, मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो. रजनीश गुप्ता, डीन प्रो. संगीता रानी मौजूद थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।