मुजफ्फरपुर स्टेशन को मिला ‘सर्वश्रेष्ठ डिजिटल टिकटिंग स्टेशन पुरस्कार
मुजफ्फरपुर जंक्शन ने ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीनों के माध्यम से टिकट बिक्री में रिकॉर्ड बनाया है। पूर्व मध्य रेल में सबसे अधिक टिकट बिक्री करते हुए, इसने डिवीजन स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस...

मुजफ्फरपुर, वसं। मुजफ्फरपुर जंक्शन ने एक बार फिर अपनी दक्षता और तकनीकी उत्कृष्टता का परिचय दिया है। ऑटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन (एटीवीएम) से टिकट बिक्री में पूरे पूर्व मध्य रेल में सबसे अधिक टिकट बिक्री का रिकॉर्ड बनाते हुए मुजफ्फरपुर स्टेशन ने डिवीजन स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोशन कुमार, मुजफ्फरपुर के बुकिंग सुपरवाइजर विकास कुमार वर्मा व डीसीआई (मंडल कमर्शियल इंस्पेक्टर) को विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा। मुजफ्फरपुर यूटीएस कार्यालय को डिवीजन का ‘सर्वश्रेष्ठ डिजिटल टिकटिंग स्टेशन पुरस्कार से नवाजा जाएगा। स्टेशन को 10 हजार नकद पुरस्कार, ईडब्ल्यूएम प्रशस्ति प्रमाणपत्र व विशेष प्रशंसा समारोह में सार्वजनिक सम्मान दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।