Muzaffarpur Shooting Ply Wood Businessman Vires Poddar Injured Suspects on the Run व्यवसायी की हालत नाजुक, शूटर की तलाश में समस्तीपुर में छापा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsMuzaffarpur Shooting Ply Wood Businessman Vires Poddar Injured Suspects on the Run

व्यवसायी की हालत नाजुक, शूटर की तलाश में समस्तीपुर में छापा

मुजफ्फरपुर में प्लाईवुड व्यवसायी विरेश पोद्दार को बीएमपी-6 के पास गोली मार दी गई। अपराधी समस्तीपुर के बताए जा रहे हैं। विरेश को चार गोलियां लगीं हैं और उसकी हालत नाजुक है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 9 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी की हालत नाजुक, शूटर की तलाश में समस्तीपुर में छापा

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मिठनपुरा थाने क्षेत्र के बीएमपी-6 के निकट डीएवी स्कूल गली के पास बुधवार सुबह प्लाईवुड व्यवसायी विरेश पोद्दार को गोली मारने के मामले में समस्तीपुर के शूटर पर शक है। गोली मारने के बाद दोनों अपराधी बाइक से समस्तीपुर की ओर भागे। मामले की जांच के लिए एसडीपीओ टाउन वन सीमादेवी के नेतृत्व में गठित की गई विशेष टीम मुशहरी, सकरा और समस्तीपुर तक सीसीटीवी खंगाला। इसके आधार पर इन सभी इलाके में छापेमारी में टीम जुटी है। इस क्रम में पुलिस ने पांच संदिग्धों को उठाकर पूछताछ कर रही है। इधर, मिठनपुरा थाने की पुलिस ने विरेश के पिता श्याम पोद्दार के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।

इसमें हत्या की नीयत से गोली मारने का आरोप लगाया गया है। पटना के निजी अस्पताल में इलाजरत विरेश पोद्दार की हालत दूसरे दिन भी नाजुक बनी हुई है। उसे आईसीयू में वेंटीलेटर पर रखा गया है। उसके पेशाब से अब भी अधिक मात्रा में खून आ रहा है। वीरेश को चार गोलियां लगी थी। दो गोली आर पार हो गई थी। गोलियों से अंदरूनी अंगों को काफी क्षति पहुंची है। विशेष टीम मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर के सुपारी शूटरों की सूची बनाई है। उनके बारे में पुलिस जांच कर रही है। सीसीटीवी में दिखे दोनों अपराधियों के हुलिये से सुपारी शूटर का मिलान कराया जा रहा है। जेल में बंद कई शातिरों को भी सीसीटीवी दिखाकर पुलिस टीम ने अपराधियों की पहचान का प्रयास किया है। इसके बाद पुलिस टीम ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है। बता दें कि बुधवार की सुबह 9:45 बजे वीरेश स्कूटी से घर लौट रहे थे। इसी दौरान लाल बाइक से पीछा कर दो अपराधियों ने उन्हें बीएमपी-6 के पास डीएवी मोड़ के पास चार गोलियां मारी। गंभीर रूप से जख्मी व्यवसायी को स्थानीय लोगों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। छानबीन के दौरान पुलिस ने मौके से पिस्टल की गोली के दो खोखे जब्त किए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।