120 पुड़िया स्मैक के साथ कुख्यात बबुआ डॉन गिरफ्तार, जेल
मुजफ्फरपुर में मिठनपुरा थाने की पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया अजय झा उर्फ बबुआ डॉन को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 120 पुड़िया स्मैक और लोडेड पिस्टल बरामद हुई। वह कई आपराधिक मामलों में वांछित था और...

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मिठनपुरा थाने की पुलिस ने कुख्यात शराब माफिया अजय झा उर्फ बबुआ डॉन को गिरफ्तार कर लिया है। वह शहर से स्मैक की खेप लेकर बाइक से जा रहा था। उसके पास से 120 पुड़िया स्मैक और लोडेड पिस्टल मिला है। सकरा थाना क्षेत्र के गंगटी धर्मागतपुर गांव निवासी शातिर कई कांडों में वांछित है। उसके खिलाफ मुजफ्फरपुर, दरभंगा और समस्तीपुर के विभिन्न थानों में 25 से अधिक केस दर्ज है। 14 केस सकरा थाने में हैं, इसके अलावा मिठनपुरा, सिमरी और मुसरीघरारी सहित अन्य थानों में भी शराब और आर्म्स एक्ट सहित अन्य केस हैं।
मिठनपुरा थाने की पुलिस ने रविवार को मस्जिद चौक के पास से वाहन जांच के दौरान उसे पकड़ा। पूछताछ के बाद सोमवार को पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि पूछताछ में बबुआ डॉन ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध रूप से शराब की खरीद-बिक्री और भंडारण के अलावे स्मैक की खरीद बिक्री की बात स्वीकार की है। उसने दो दर्जन से अधिक लोकल शराब धंधेबाजों के नाम बताए हैं। इनको उसने दूसरे राज्यों से शराब की खेप मंगाकर सप्लाई की थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस की विशेष टीम आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया गया कि बबुआ डॉन की गिरफ्तारी के बाद उसके सिंडिकेट के संदिग्ध अपना-अपना ठिकाना छोड़कर फरार हो गए हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
ग्रामीण एसपी बताया कि बबुआ डॉन का पूर्व में लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। दो जिला सहित सीमावर्ती जिलों में भी उसने शराब की खरीद-बिक्री और भंडारण को अंजाम दिया है। इस मामले में मिठनपुरा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावे बबुआ डॉन की कुंडली भी खंगाली जा रही है। वह इतना शातिर है कि एक थप्पड़ मारने पर उसने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। बताया कि वह उत्तर बिहार का बड़ा शराब माफिया है। हाल में उसने मादक पदार्थ की तस्करी भी शुरू की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।