गायघाट में एनएच किनारे गड्ढे में पलटी बस, यात्री चोटिल
गायघाट में मंगलवार रात एक बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई। बस में 52 यात्री सवार थे, जिसमें से एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। बस गोपालगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी और 33 हजार वोल्ट के बिजली के...

गायघाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के थलवारा पेट्रोल पंप के समीप एनएच 57 पर यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। घटना मंगलवार रात की बताई जा रही है। बस में 52 यात्री सवार थे। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री चोटिल हो गए।
बस गोपालगंज से सिलीगुड़ी जा रही थी। गायघाट में अनियंत्रित होकर एनएच के किनारे गड्ढे में पलट गई। इस दौरान बस 33 हजार वोल्ट के बिजली के पोल से भी टकराई। हालांकि, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी यात्री बाल-बाल बच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी यात्रियों को बस का शीशा तोड़कर निकाला। थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि चोटिल यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए गायघाट सीएचसी भेजा गया। इलाज के बाद सभी यात्रियों को दूसरे बस की व्यवस्था कर गंतव्य के लिए भेजा गया। वहीं, कुछ यात्री अपने घर लौट गए। दुर्घटनाग्रस्त बस को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। उधर, बस के टकराने से 33 हजार बिजली का तार टूटने से बरुआरी पावर सब स्टेशन से आपूर्ति ठप हो गया। इससे दर्जनों गांव में अंधेरा छाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।