सड़क दुर्घटना में घायल युवक की हुई मौत
सरैया, हिसं। सड़क दुर्घटना में घायल थाना क्षेत्र बसंतपुरपट्टी निवासी लालजी राय के पुत्र संजय राय (36) की इलाज के दौरान आईजीआईएमएस पटना में मौत हो गई। 7 मार्च को बाइक से जाते समय अज्ञात कार की ठोकर से...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 16 March 2025 10:16 PM

सरैया, हिसं। सड़क दुर्घटना में घायल थाना क्षेत्र बसंतपुरपट्टी निवासी लालजी राय के पुत्र संजय राय (36) की इलाज के दौरान रविवार को आईजीआईएमएस पटना में मौत हो गई। स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि मो. रहमतुल्ला राइन मुन्ना ने बताया कि संजय सात मार्च को अंबारा से जाफरपुर की तरफ बाइक से जा रहा था। तभी पारू थाना क्षेत्र के कमलपुरा के समीप लगवां गांव में अज्ञात कार की ठोकर से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन इलाज के लिए उसे आईजीआईएमएस पटना ले गए। वहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।