Two Children Admitted with High Fever at CHC Mushahari AES Ward Treatment Initiated बुखार से पीड़ित दो बच्चे एईएस वार्ड में भर्ती, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsTwo Children Admitted with High Fever at CHC Mushahari AES Ward Treatment Initiated

बुखार से पीड़ित दो बच्चे एईएस वार्ड में भर्ती

सीएचसी मुशहरी में शुक्रवार को तेज बुखार से पीड़ित दो बच्चों को एईएस वार्ड में भर्ती किया गया। डेढ़ वर्षीय अभिराम और 6 माह की अन्नया दोनों को 102 डिग्री बुखार था। डॉक्टरों ने आवश्यक दवाएं दीं और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSat, 12 April 2025 12:53 AM
share Share
Follow Us on
बुखार से पीड़ित दो बच्चे एईएस वार्ड में भर्ती

मुशहरी, हिसं। सीएचसी मुशहरी में शुक्रवार को तेज बुखार से पीड़ित दो बच्चों को इलाज के लिए एईएस वार्ड में भर्ती किया गया। ओपीडी में डॉ. राहुल रंजन ने रजवारा गांव के डेढ़ वर्षीय अभिराम कुमार की जांच की। दोपहर 2 बजे बच्चे को 102 डिग्री बुखार था। शरीर में ग्लूकोज की कमी पाई गई। डॉक्टर की सलाह पर एएनएम ने अभिराम को एईएस वार्ड में भर्ती किया। उसे ओआरएस और जरूरी दवाएं दी गईं। दोपहर करीब 3 बजे बेदौलिया गांव से 6 माह की अन्नया कुमारी को भी परिजन लेकर पहुंचे। उसे भी 102 डिग्री बुखार था। डॉक्टर ने उसका भी इलाज किया। दोनों बच्चों के परिजनों को जरूरी सलाह दी गई। सीएचसी प्रभारी डॉ. प्रीति प्रसाद ने बताया कि मुशहरी सीएचसी में 24 घंटे एईएस वार्ड में डॉक्टर और एएनएम की तैनाती रहती है। वार्ड में सभी जरूरी दवाएं उपलब्ध हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।