करजा में शादी की नीयत से युवती का अपहरण
मड़वां के करजा थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी के इरादे से अगवा कर लिया गया। युवती की मां ने अमरजीत यादव और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि युवती पर शादी का दबाव बनाया जा रहा था और...

मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से एक युवती को अगवा कर लिया गया। मामले में युवती की मां ने करजा थाने में सरैया थाना क्षेत्र के दोकरा निवासी अमरजीत यादव सहित दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। आवेदन में बताया है कि उक्त युवक के द्वारा पूर्व से ही बच्ची पर शादी करने का दबाव बनाया जा रहा था। धमकी दी जा रही थी कि अगर शादी नहीं की तो अपहरण कर लेंगे। बीते 22 मार्च को अमरजीत यादव अपने दो अन्य साथियों के साथ आकर उसकी बेटी को अगवा कर ले गया। युवती की मां ने आशंका जताया कि उनके बच्ची के साथ किसी भी तरह की घटना हो सकती है। करजा थानाध्यक्ष बीरबल कुशवाहा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।