सतीश कुमार मनटन फिर बनाए गए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष
नवादा में सतीश कुमार उफ मनटन सिंह को फिर से नवादा जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति से सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है, खासकर आगामी विधानसभा चुनावों को देखते...

नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। सतीश कुमार उफ मनटन सिंह को एक बार फिर से नवादा जिला कांग्रेस कमेटी का जिलाध्यक्ष बनाया गया है। सियासी गलियारे में इस बात की खूब चर्चा हो रही है कि उनकी कुर्सी सलामत रह गयी। आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी कर प्रदेश भर के जिलाध्यक्षों के साथ ही उनके नाम की घोषणा कर दी। इस घोषणा के साथ ही सभी तरह के कयासों पर विराम लग गया है। साथ ही सतीश कुमार मनटन को हटाए जाने की बाट जोह रहे लोगों को मुंह की खानी पड़ी है। उनके मनोनयन में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू की भी भूमिका रही है। इसको लेकर केसीवेणुगोपाल समेत कृष्णा अल्लावरू एवं सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी का आभार जताते हुए पार्टीजनों ने फिर से जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। बधाई देने वालों में शामिल कांग्रेस महामंत्री एजाज अली मुन्ना ने कहा कि सतीश कुमार मनटन का मनोनयन इस बात का द्योतक है कि सतीश कुमार मनटन की कार्यशैली निर्विवाद रही है और प्रदेश से लेकर राष्ट्रीय कमेटी ने उनके नाम पर भरोसा जताया है। यह आने वाले विधानसभा चुनाव में कारगर साबित होगा। एजाज अली मुन्ना ने पूरे प्रकरण में पार्टीहितों के खिलाफ काम करने वालों को आड़े हाथों लिया और कहा कि पार्टी का नुकसान पहुंचाने वाले पार्टी की गतिविधियों से दूर ही रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।