Patna Metro should be constructed rapidly Manohar Lal Khattar inquired about the status of city development schemes तेजी से हो पटना मेट्रो का निर्माण, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर विकास योजनाओं का जाना हाल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Patna Metro should be constructed rapidly Manohar Lal Khattar inquired about the status of city development schemes

तेजी से हो पटना मेट्रो का निर्माण, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर विकास योजनाओं का जाना हाल

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर समीक्षा के दौरान अधिकारियों को मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि यह परियोजना समय पर पूरी हो सके। उन्होंने शहरी परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने को कहा

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाTue, 4 March 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
तेजी से हो पटना मेट्रो का निर्माण, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने नगर विकास योजनाओं का जाना हाल

केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पटना मेट्रो निर्माण में तेजी लाने का निर्देश दिया है। साथ ही स्मार्ट सिटी योजना के चारों शहरों में स्मार्ट सॉल्यूशन के क्रियान्वयन पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना-2 में बिहार को 50 हजार आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है, अगले पांच साल में आबादी के हिसाब से जितने मकानों की जरूरत होगी, सत्यापन के बाद उतनी दी जाएगी। केंद्रीय मंत्री मंगलवार को राजकीय अतिथिशाला में नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए ये बातें कही। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास, मेट्रो परियोजना, स्मार्ट सिटी मिशन, शहरी परिवहन और राष्ट्रीय शहरी आजीविका जैसी योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली।

इन योजनाओं में प्रगति से वे संतुष्ट नजर आए। सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने को कहा। समीक्षा के दौरान अधिकारियों को मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया, ताकि यह परियोजना समय पर पूरी हो सके। उन्होंने शहरी परिवहन व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने को कहा। राज्य के विभिन्न शहरों के लिए 500 बसें दी गई हैं। आजीविका मिशन को अधिक प्रभावी बनाने के लिए ठोस कदम उठाने की बात कही। उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को हरसंभव सहायता देगी, जिससे इन योजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू किया जा सके।

ये भी पढ़ें:नीतीश के नेतृत्व में लड़ेंगे बिहार चुनाव, फिर बनाएंगे NDA की सरकार; बोले खट्टर

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन तथा प्रयोग हो चुके जल प्रबंधन के लिए भारत सरकार ने 269.44 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं। बैठक में नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री जिवेश कुमार, बुडको प्रबंध निदेशक अनिमेष पराशर, अपर सचिव वर्षा सिंह, अपर सचिव विजय कुमार मीणा आदि मौजूद रहे।