बिहारी कलाकारों से सजी हिंदी फिल्म पेन-ब्रश का मुहूर्त संपन्न
दैवार्य मीडिया एंड एंटरटेनमेंट की फिल्म 'पेन-ब्रश' का मुहूर्त शुक्रवार को हुआ। निर्माता एवं निर्देशक कमल के ठाकुर ने बताया कि यह पारिवारिक फिल्म मिथिला की सांस्कृतिक विरासत और संगीत की कहानी को...

दैवार्य मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही हिंदी फिल्म ‘पेन-ब्रश का मुहूर्त शुक्रवार को संपन्न हो गया। मौके पर फिल्म के निर्माता एवं निर्देशक कमल के ठाकुर, निर्माता अनुभव श्रीवास्तव, लेखक अमित पटेल, कोरियोग्राफर अमर राज, एग्जिक्यूटिव प्रोड्यूसर पवन कुमार दुबे सहित अन्य कलाकार मौजूद रहे। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए निर्माता एवं निर्देशक कमल के ठाकुर ने बताया कि यह फिल्म पूर्ण रूप से पारिवारिक और मधुर संगीत से सजी होगी, जिसकी पूरी शूटिंग बिहार में ही की जाएगी। कमल ठाकुर ने कहा कि मिथिला की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत-संगीत, कला और प्रेम की कहानी का मिश्रण है पेन-ब्रश।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।