IGIMS Reserves ICU Beds for Medical Staff Amid Student Protests डॉक्टरों-छात्रों के लिए इमरजेंसी आईसीयू में दो बेड हुए आरक्षित, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsIGIMS Reserves ICU Beds for Medical Staff Amid Student Protests

डॉक्टरों-छात्रों के लिए इमरजेंसी आईसीयू में दो बेड हुए आरक्षित

आईजीआईएमएस ने संस्थान के शिक्षकों और विद्यार्थियों के लिए इमरजेंसी में दो आईसीयू बेड आरक्षित करने की घोषणा की। इससे छात्र-छात्राओं का आक्रोश शांत हुआ और वे काम पर लौटे। इसके अलावा, फैकल्टी डाक्टर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 11 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
डॉक्टरों-छात्रों के लिए इमरजेंसी आईसीयू में दो बेड हुए आरक्षित

आईजीआईएमएस में संस्थान के शिक्षकों, विद्यार्थियों, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट के लिए इमरजेंसी में आईसीयू के दो बेड आरक्षित रहेंगे। अस्पताल प्रशासन ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। इसके बाद अस्पताल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का आक्रोश शांत हुआ और वे काम पर लौटे। शुक्रवार को ओपीडी और इमरजेंसी में सुचारू रूप से इलाज कार्य हुआ। निदेशक प्रो. बिन्दे कुमार ने इमरजेंसी में आईसीयू के दो बेड संस्थानकर्मियों के लिए हमेशा रिजर्व रखने की पुष्टि की है। शुक्रवार को सर्वसम्मति से आईजीआईएमएस के पदाधिकारियों ने यह निर्णय लिया। इन आरक्षित बेड का उपयोग केवल मेडिकल स्टाफ के लिए ही होगा, अन्यथा दोनों बेड खाली रखे जाएंगे। किसी भी स्थिति में इन्हें आम रोगियों को नहीं दिया जाएगा।

शोक व्यक्त किया गया : आईजीआईएमएस की फैकल्टी डाक्टर्स एसोसिएशन (एफडीए) ने शुक्रवार को 2023 बैच के एमबीबीएस छात्र अभिनव पांडेय की असामायिक मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। सड़क दुर्घटना में एक भावी डॉक्टर की मृत्यु को उन्होंने पूरे चिकित्सा व शैक्षणिक समुदाय की क्षति बताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।