आईजीआईएमएस में न्यूक्लियर मेडिसिन के पद खाली
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बताया कि आईजीआईएमएस में न्यूक्लियर मेडिसिन के लिए चार और मेडिकल फिजिक्स के लिए तीन पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया था। न्यूक्लियर मेडिसिन के लिए कोई आवेदन...

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि आईजीआईएमएस में न्यूक्लियर मेडिसिन में सहायक प्राध्यापक के चार पदों के साथ ही मेडिकल फिजिक्स में तीन पदों पर भर्ती के लिए सात मार्च को विज्ञापन निकाला गया था। न्यूक्लियर मेडिसीन के लिए कोई आवेदन नहीं मिला है। मेडिकल फिजिक्स के लिए 12 आवेदन मिले है। ऐसे में न्यूक्लियर मेडिसीन के लिए एक बार फिर से विज्ञापन निकाला जाएगा। इसके बाद भर्ती की जाएगा। विधानपरिषद में मंगलवार को राजद एमएलसी अब्दुल बारी सिद्दीकी के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि जयप्रभा मेदांता अस्पताल में 25 फीसदी बेड पर पारदर्शी रेफरल प्रक्रिया अपनाते हुए रोगियों को भर्ती किया जाता है। विधानपरिषद में मंगलवार को राजद एमएलसी सोहैब के सवाल के जवाब में उन्होंने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि लोक निजी भागीदारी के तहत अस्पताल को रियायत समझौते के तहत भूमि लीज पर दी गई है। उन्होंने बताया कि इसी तर्ज पर शंकरा आई फाउंडेशन इंडिया कोयंबटूर को भूमि उपलब्ध कराई गई है। यहां कुल बेड के 75 फीसदी बेड पर रोगियों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।