Nitish Kumar Inspects Patna Metro Rail Project Progress and Launches TBM पटना मेट्रो रेल परियोजना को समय पर पूर्ण करें : नीतीश, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsNitish Kumar Inspects Patna Metro Rail Project Progress and Launches TBM

पटना मेट्रो रेल परियोजना को समय पर पूर्ण करें : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने थर्ड टीबीएम ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्माण कार्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाTue, 11 March 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
पटना मेट्रो रेल परियोजना को समय पर पूर्ण करें : नीतीश

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगातार दूसरे दिन मंगलवार को पटना मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और इस परियोजना को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बुद्ध स्मृति पार्क के सामने पटना स्टेशन के पास थर्ड टीबीएम (टनल बोरिंग मशीन) ब्रेक थ्रू का बटन दबाकर शुभारंभ भी किया। शुभारंभ के बाद टनल बोरिंग मशीन भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए कटिंग करते हुए बाहर निकली, जिसका मुख्यमंत्री ने अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने पटना मेट्रो निर्माण कार्य में तेजी लाने का अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का स्वरूप बेहतर ढंग से हमने तैयार करवाया है। इसके निर्माण कार्यों को लेकर हम लगातार निरीक्षण करते रहे हैं। निर्माण कार्य में किसी प्रकार की बाधा नहीं हो, इसको लेकर हमने लगातार अधिकारियों को निर्देश दिया है। पटना मेट्रो रेल परियोजना को ससमय पूर्ण करें, ताकि लोगों को आवागमन में सहूलियत हो। निरीक्षण के दौरान नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने पटना मेट्रो एलाइनमेंट कॉरिडोर एक और दो के निर्माण कार्य की प्रगति के संबंध में साइट मैप के माध्यम से मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मलाही पकड़ी से खेमनीचक, भूतनाथ रोड, जीरोमाइल, पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक पटना मेट्रो लाइन (कुल 6.01 किमी) को प्राथमिकता के आधार पर निर्माण कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लाइन को 15 अगस्त तक शुरू करने का लक्ष्य है।

भूमिगत मेट्रो लाइन के लिए नवंबर, 2023 में शुरू हुआ था काम

भूमिगत मेट्रो लाइन के निर्माण के लिए 21 नवंबर 2023 को गांधी मैदान स्टेशन से टीबीएम से कार्य प्रारंभ किया गया था, जो आकाशवाणी भूमिगत स्टेशन होते हुए पटना स्टेशन तक पहुंच चुकी है। इस अवसर पर नगर विकास एवं आवास मंत्री जिवेश कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह, वरीय पुलिस अधीक्षक अवकाश कुमार समेत दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन तथा पटना मेट्रो रेल परियोजना के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।