पटना वीमेंस कॉलेज में आधुनिक कला पर पोस्टर प्रदर्शनी
पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना वीमेंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने ‘लिट विट साहित्यिक

पटना, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पटना वीमेंस कॉलेज के अंग्रेजी विभाग ने ‘लिट विट साहित्यिक सोसाइटी के सहयोग से पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें एमए सेमेस्टर तीन की छात्राओं ने आधुनिक कला पर आधारित पोस्टर तैयार किया। ये पोस्टर विभाग के सूचना पट्ट पर प्रदर्शित किए गए। कार्यक्रम में अंग्रेजी विभाग की प्रमुख डॉ़ सहर रहमान और सहायक प्रोफेसर डॉ़ प्रभात झा निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का परिचय देते हुए छात्रा मौली पुलक ने आधुनिक ब्रिटिश साहित्य में आधुनिक कला आंदोलनों के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रमों का प्रबंधन राजश्री रॉय ने किया जबकि सांवि ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।