बिहार चुनाव पर तेजस्वी आज कांग्रेस अध्यक्ष संग करेंगे बैठक
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। यह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उनकी पहली औपचारिक मुलाकात होगी। बैठक में...

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव मंगलवार को नई दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात करेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर यह उनकी पहली औपचारिक मुलाकात होगी। राजद सांसद प्रो. मनोज झा ने सोमवार को बताया कि दोनों नेताओं की बैठक श्री खरगे के आवास पर होगी। इस मुलाकात के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे समेत अन्य पहलुओं पर बातचीत होगी। गौर हो कि बिहार में 17 अप्रैल को महागठबंधन की बैठक होनी है। उसके पहले दोनों नेताओं की यह मुलाकात अहम मानी जा रही है। राजद सांसद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस की सबसे पुरानी सहयोगी पार्टी राजद रही है। अभी बिहार विधानसभा चुनाव होने में छह-सात महीने बाकी हैं। एक व्यापक परिदृश्य में दोनों नेताओं के बीच बातचीत होगी। उन्होंने तेजस्वी यादव के मुख्यमंत्री पद को लेकर किए सवाल पर कहा कि कुछ बातें ध्रुव सत्य होती हैं। नेतृत्व अवाम तय करती है। जनता मन बना चुकी है। अब तो तेजस्वी यादव भी इससे इनकार नहीं कर सकते हैं, जो फैसला बिहार की व्यापक अवाम ने कर लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।