Three Arrested for Murder in DiGha Ravi Gop s Brother Among Suspects हत्या के आरोप में कुख्यात रवि गोप का भाई समेत तीन गिरफ्तार, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsThree Arrested for Murder in DiGha Ravi Gop s Brother Among Suspects

हत्या के आरोप में कुख्यात रवि गोप का भाई समेत तीन गिरफ्तार

एसटीएफ और दीघा पुलिस ने कुख्यात रवि गोप के भाई समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से एक पिस्टल, छह गोलियां, मोबाइल और बाइक बरामद हुई। तीनों ने 3 अगस्त को देवराज कुमार की हत्या कर शव गंगा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाWed, 4 Dec 2024 08:12 PM
share Share
Follow Us on
हत्या के आरोप में कुख्यात रवि गोप का भाई समेत तीन गिरफ्तार

हत्या के आरोपित में एसटीएफ और दीघा थाने की पुलिस ने कुख्यात रवि गोप के भाई समेत तीन को गिररफ्तार कर लिया। सभी को दीघा के बनसती देवी स्थान के पास से पकड़ा। आरोपितों के पास से एक पिस्टल, छह गोलियां, मोबाइल और बाइक बरामद की गई है। पकड़े गये अपराधियों में रवि का भाई विनय कुमार, विनय कुमार और आनंद कुमार उर्फ बंटी कुमार उर्फ रिस्की शामिल है। सभी दीघा के रामजीचक के हैं। दीघा थानेदार ब्रजकिशोर सिंह ने बताया कि पुलिस और एसटीएफ को यह खबर मिली थी कि इलाके में कुछ अपराधी बाइक पर सवार होकर घूम रहे हैं। इसके बाद अलग-अलग जगहों पर तलाशी अभियान शुरू किया गया। इसी बीच बाइक सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने पकड़ा। तलाशी के दौरान तीनों के पास से हथियार मिले। आरोपितों ने बीते तीन अगस्त को देवराज कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद उसका शव बोरे में डाल कर गंगा में फेंक दिया था। देवराज उत्तरप्रदेश के नोएडा के गौतम बुद्ध नगर का था। वह यहां दीघा में जीजा से मिलने आया था। जीजा के घर में जाने के दौरान रास्ते में उसने अपराधियों को एक व्यक्ति की हत्या करते देख लिया था। यह जानकर अपराधियों ने देवराज की हत्या कर दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।