खुलासा: 12 से 15 साल की लड़कियों को ट्रैप कर रही महिला
शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर महिला सेक्स रैकेट सरगना का साया मंडराने लगता है। बड़े लोग लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर स्कूटी सवार महिला सरगना के पीछे भागते हैं। उनके इशारे पर सरगना छोटी बच्चियों को...

शाम ढलते ही शहर की सड़कों पर महिला सेक्स रैकेट सरगना का साया मंडराने लगता है। बड़े लोग लग्जरी गाड़ियों में सवार होकर स्कूटी सवार महिला सरगना के पीछे भागते हैं। उनके इशारे पर सरगना छोटी बच्चियों को पेश कर देती है। खासकर 12 से 15 साल की बच्चियों को ट्रैप कर महिला उन्हें जिस्मफरोशी के दलदल में धकेल देती है।
यह खुलासा कोतवाली थाने में हवसियों के जाल से छुड़ाई गई एक किशोरी ने किया है। किशोरी ने बताया कि उसके साथ 15 और नाबालिग लड़कियां हैं, जो महिला सरगना के इशारे पर शाम ढलते ही शहर में कदम रखती हैं और सुबह में अपने-अपने घर लौट जाती है। जिस महिला सरगना पर यह आरोप है वह स्कूटी पर चलती है और पहले जेल भी जा चुकी है। उसी के कारण गांधी मैदान थाना इलाके में बड़ा बवाल हो चुका है। पटना पुलिस महकमा का हर पुलिसकर्मी भी महिला को जानता है।
रोज दो हजार रुपए देती है सरगना
किशोरी ने खुलासा किया है कि सरगना रोज उसे दो हजार रुपए देती है। यदा-कदा रुपए देने से मना भी कर देती है। सरगना ने सभी को मोबाइल दे रखा है। जरूरत पड़ने पर सुबह में भी वह लड़कियों को फोन कर बुला लेती है। अगर किसी ने रैकेट छोड़ने की बात कही तो महिला सरगना बच्चियों को धमकी देती है जिससे डरकर वह दोबारा इस दलदल में फंस जाती हैं। महिला सरगना किशोरियों को बड़े लोगों से संपर्क होने का हवाला देकर उन्हें हमेशा डरा-सहमा कर रखती है।
महंगे फ्लैट में भी ले जाते हैं बड़े लोग
किशोरी ने यह खुलासा किया है कि महिला सरगना के इशारे पर अक्सर रात में उन्हें गाड़ियों में जाना पड़ता है। बड़े लोग महंगे फ्लैटों में ले जाते हैं। रुपए की डील सरगना ही करती है।
नौकरानी के बहाने घर ले जाती है
सेक्स रैकेट सरगना स्टेशन के आसपास घूमने वाली बच्चियों को घर में नौकरानी रखने के बहाने ट्रैप कर अपने साथ ले जाती है। फिर एक-दो दिन तक घर में साथ रखने के बाद उन्हें रुपए का प्रलोभन दिया जाता है। इसके बाद सरगना सभी को ग्राहकों से संपर्क कराती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।