Policemen who beat up youth on road in Katihar suspended by SP कटिहार में युवक को बीच सड़क पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सस्पेंड, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Policemen who beat up youth on road in Katihar suspended by SP

कटिहार में युवक को बीच सड़क पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सस्पेंड

कटिहार जिले के पोठिया में पुलिस द्वारा एक युवक की बीच सड़क लाठी-डंडों से पिटाई का वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। एसपी ने इस पर संज्ञान लेते हुए आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, फलका (कटिहार)Thu, 27 Feb 2025 10:23 PM
share Share
Follow Us on
कटिहार में युवक को बीच सड़क पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, सस्पेंड

बिहार के कटिहार जिले में बीते बुधवार को गश्ती के दौरान पोठिया पुलिस द्वारा एक युवक की बीच सड़क बेरहमी से पिटाई कर दी गई। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिर गई है। एनएच-31 पर डूमर चौक क्षेत्र के छोहर आदिवासी टोला निवासी एक व्यक्ति को लाठी-डंडे से बेरहमी से मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। कटिहार एसपी वैभव शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए गुरुवार को दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। वहीं, दो अन्य कर्मियों को एक-एक साल के लिए कार्यमुक्त किया गया है।

एसपी ने बताया कि 26 फरवरी की शाम को पोठिया थाने की पुलिस द्वारा गश्ती के दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के जवान ने एक युवक की लाठी से बेरहमी से पिटाई की। इसका वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में स्पष्ट प्रतीत हो रहा है कि गश्ती के दौरान प्रतिनियुक्त कर्मियों द्वारा युवक की बुरी तरह पीटा जा रहा है।

एसपी ने कहा कि पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों के द्वारा इस तरह के काम से पुलिस की छवि धूमिल हुई है। यह कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं अयोग्य पुलिस पदाधिकारी के लक्षण दिखाता है। मामले में थानाध्यक्ष विवेक कुमार से पूछने पर बताया गया कि शाम की गश्ती में पदाधिकारी के रूप में सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव एवं सशस्त्र बल के रूप में महिला सिपाही प्रीति कुमारी, गृहरक्षक सिकेन्द्र राय एवं राजकिशोर महतो और प्राइवेट चालक बमबम कुमार की ड्यूटी लगी हुई थी। उनके द्वारा युवक की पिटाई की गई।

ये भी पढ़ें:बिहार यूपी बॉर्डर पर मिली लाश को कौन उठाए, घंटों उलझी रही दो राज्यों की पुलिस

इसके बाद कर्तव्यहीनता के आरोप में पदाधिकारी केदार प्रसाद यादव एवं महिला सिपाही प्रीति कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। वहीं, दोनों गृहरक्षक को एक साल के लिए पद से मुक्त कर दिया गया। इसके अलावा प्राइवेट चालक बमबम कुमार बल्थी महेशपुर निवासी एवं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया गया है।

एसपी ने आगे बताया कि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-2 धर्मेंद्र कुमार को पूरे मामले की जांच करने र उसकी रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का पालन करते हुए ऐसे कार्य करने वाले पदाधिकारी एवं कर्मियों के खिलाफ आगे भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।