बिहार यूपी बॉर्डर पर मिली लाश का पोस्टमार्टम कौन कराए, घंटों उलझी रही दो राज्यों की पुलिस
बिहार के पश्चिम चंपारण और यूपी के कुशीनगर जिले की सीमा पर एक युवती की लाश मिलने के बाद दोनों राज्यों की पुलिस शव को उठाने से बचती रही। इस चक्कर में कई घंटों तक शव मौके पर ही पड़ा रहा।

बिहार और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर मिली लाश का पोस्टमार्टम कौन कराए, इस मुद्दे पर दोनों राज्यों की पुलिस उलझ गई। इस चक्कर में एक युवती का शव घंटों घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। पश्चिम चंपारण (बिहार) और कुशीनगर (यूपी) के बीच घाघवा नाला पर बने पुल के दक्षिणी पाया के पास युवती का शव गुरुवार सुबह कंबल में लिपटा हुआ पाया गया। युवती की गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। सीमावर्ती ग्रामीणों ने शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची बिहार के भितहा थाना और यूपी के विशुनपुरा थाना की पुलिस ने प्रथमदृष्ट्या जांच कर मौके का सत्यापन किया। हालांकि, दोनों राज्यों की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने से बचती रही।
दोनों ही थानाध्यक्षों ने अपने-अपने वरीय अधिकारियों को घटना और स्थिति से अवगत कराया। वरीय पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप एवं निर्देश के बाद यूपी पुलिस ने आखिरकार शव को अपने कब्जे में लेकर थाना ले गई। घटना स्थल पर युवती की पहचान नहीं हो पाई। भितहा एवं विशुनपुरा पुलिस शव की शिनाख्त को लेकर सक्रिय होकर कार्यवाही कर रही है।
कुशीनगर जनपद की विशुनपुरा थाना के एसएचओ राजू सिंह एवं पश्चिम चंपारण जिले के भितहा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि मृतक युवती के गले पर जख्म का निशान दिख रहा है। उसने छींटदार टॉप एवं पैर में नीली लैगिज पहनी हुई है। मृतक युवती का शव लाल पिंक कंबल में अस्तव्यस्त अवस्था में लिपटा हुआ था। उसकी उम्र लगग 20 साल बताई जा रही है।
दोनों थानाध्यक्षों ने बताया कि मृतका की पहचान की कार्यवाही शुरू कर दी गई है। मौके पर ग्रामीणों ने युवती के शरीर की स्थिति, गर्दन एवं सीने पर खरोंच एवं जख्म का निशान और साफ सुथरी कंबल देखकर गैंगरेप के बाद या गैंगरेप के दौरान युवती की मौत होने की आशंका जताई है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।