Prashant Kishor Jan Suraaj supports NSUI president candidate in Patna University Students Union PUSU Election पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में खेल, अध्यक्ष पद पर प्रशांत किशोर की जन सुराज का NSUI को समर्थन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Prashant Kishor Jan Suraaj supports NSUI president candidate in Patna University Students Union PUSU Election

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में खेल, अध्यक्ष पद पर प्रशांत किशोर की जन सुराज का NSUI को समर्थन

  • पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के ढाई साल बाद हो रहे चुनाव में कांग्रेस के छात्र संगठन एनएसयूआई के अध्यक्ष कैंडिडेट को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने समर्थन दे दिया है। जन सुराज ने अपने कैंडिडेट से समर्थन वापस ले लिया है

Ritesh Verma लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में खेल, अध्यक्ष पद पर प्रशांत किशोर की जन सुराज का NSUI को समर्थन

पटना यूनिवर्सिटी में लगभग ढाई साल बाद हो रहे छात्र संघ चुनाव में उम्मीदवारों की आखिरी सूची जारी होने के बाद एक बड़ा खेल हो गया है। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने अध्यक्ष पद पर पहले घोषित अपने कैंडिडेट दिवेश दीनू से समर्थन वापस लेकर कांग्रेस की विंग नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के प्रेसिडेंट कैंडिडेट मनोरंजन कुमार राजा को समर्थन का ऐलान कर दिया है। जन सुराज पार्टी पार्टी के बाकी पदों के कैंडिडेट मैदान में डटे हैं और उनके पीछे पीके की टीम भी जुटी हुई है। जन सुराज ने दिवेश दीनू पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से मिल जाने का आरोप लगाया है।

पीयू छात्र संघ चुनाव में सोमवार को सात उम्मीवारों ने नाम वापस ले लिया। अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए अब मैदान में आठ-आठ उम्मीदवार बचे हैं। अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी प्रियंका कुमारी और दीवेश दीनू ने नाम वापस ले लिया है। जन सुराज के दिवेश दीनू के मैदान से हटने से विपक्षी खेमे में राहत है जिस वोट पर छात्र राजद और आइसा समेत अन्य संगठनों की नजर है। छात्र संघ चुनाव के लिए 29 मार्च को मतदान है जबकि नतीजे 30 मार्च को आएंगे।

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में पहली बार किस्मत आजमाएगी जन सुराज, प्रशांत किशोर करेंगे उम्मीदवारों का ऐलान

अध्यक्ष पद पर तीन बड़े संगठनों के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है। एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार राजा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणाली और छात्र राजद की प्रियंका कुमारी के बीच मुख्य मुकाबला संभावित है। आइसा के विश्वजीत, ऋतिक, किशु, रवि और लक्ष्मी भी ताल ठोक रही हैं। चुनाव में सेंट्रल पैनल में 37 और काउंसलर के लिए 36 कैंडिडेट मैदान में हैं।

पटना यूनिवर्सिटी में मार्च 2025 में होंगे छात्र संघ चुनाव, राज्यपाल की बैठक में हुआ फैसला

2022 के नवंबर में जब आखिरी बार पटना यूनिवर्सिटी में चुनाव हुआ था तब अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष के पद पर छात्र जदयू के कैंडिडेट जीते थे। मात्र महासचिव के पद पर विद्यार्थी परिषद को जीत मिली थी। इस बार जेडीयू और भाजपा गठबंधन में सरकार चला रहे हैं इसलिए संघ परिवार से जुड़े विद्यार्थी परिषद के लिए जेडीयू ने चुनाव ना लड़कर मैदान को खुला छोड़ दिया है।

पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव 2025 के उम्मीदवारों की अंतिम सूची

अध्यक्ष पद के उम्मीदवार

मनोरंजन कुमार राजा- एनएसयूआई

मैथिली मृणालिनी- एबीवीपी

प्रियंका कुमारी- छात्र राजद

विश्वजीत कुमार- आइसा

लक्ष्मी कुमारी- आइडीएसओ

रितिक रोशन- डीआईएसए

रवि कुमार- निर्दलीय

किशु कुमार- निर्दलीय

उपाध्यक्ष

शगुन सृजल- एबीवीपी

मो दानिश वसीम- जनसुराज

धीरज कुमार- निर्दलीय

मो. शमी साहिल- एआइडीएसओ

इर्तिका शाहीन- आइसा

नीतीश कुमार- छात्र राजद

प्रकाश कुमार- एनएसयूआई

शशि रंजन- निर्दलीय

महासचिव

ऋृतंभरा रॉय- जनसुराज

सलोनी राज- निर्दलीय

अंकित कुमार- विद्यार्थी परिषद

मुस्कान कुमारी- एनएसयूआई

नितीश कुमार साह- छात्र राजद

प्रिंस राज- एआईएसएफ

रियाजुल रहमान- एआइडीएसओ

संयुक्त सचिव

रितिक राज- विद्यार्थी परिषद

अन्नु कुमारी- जनसुराज

रोहन कुमार- एनएसयूआई

अकरम खान- आइसा

किशलय- एआइएसएफ

सौरव कुमार- एआईडीएसओ

नीतीश कुमार साह- छात्र राजद

कोषाध्यक्ष

अभय कुमार- छात्र राजद

बृजेश कुमार- जनसुराज

सौम्या श्रीवास्तव- एनएसयूआई

ओमजय कुमार- विद्यार्थी परिषद

मासूम रंजन- एआइडीएससो

रवि रंजन कुमार - एआईएसएफ

ऋृषि कुमार- आइसा