Brutal Murder in Bhawanipur Cousin and Wife Arrested for Killing भवानीपुर में युवक की निर्मम हत्या, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsBrutal Murder in Bhawanipur Cousin and Wife Arrested for Killing

भवानीपुर में युवक की निर्मम हत्या, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

-फोटो : 35: -फोटो : 35: भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत तेलियारी गांव में एक युवक की उसके चचेरे भाई और भाभी ने कैंची एवं अनाज नि

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाFri, 18 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
भवानीपुर में युवक की निर्मम हत्या, हत्यारोपी पति-पत्नी गिरफ्तार

भवानीपुर, एक संवाददाता। भवानीपुर नगर पंचायत अंतर्गत तेलियारी गांव में एक युवक की उसके चचेरे भाई और भाभी ने कैंची एवं अनाज निकालने वाला बम्मा घोपकर निर्मम हत्या कर दी है। भवानीपुर पुलिस ने हत्यारोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मृतक युवक नगर पंचायत के वार्ड 8 निवासी रामू साह उर्फ रामानंद साह का पुत्र मदन साह उर्फ ओमप्रकाश साह था। मृतक के पिता रामानंद साह ने बताया कि उसका पुत्र मदन साह उर्फ ओमप्रकाश साह अन्य दिनों की भांति बुधवार की देर संध्या मजदूरी कर अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते मे उसके चचेरे भाई अमर कुमार साह का मवेशी बांधा हुआ था। मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र मदन ने अपने चचेरे भाई को बोला कि मवेशी रास्ते पर ही क्यों बांध देते हो, इसे रास्ते के बगल में बांधा करो। इसी बात को लेकर मदन और उसके चचेरे भाई अमर कुमार साह के बीच नोक झोंक होने लगी। मामूली बात पर हुए झगड़े को लेकर अमर कुमार साह और उसकी पत्नी रानी देवी ने मदन साह के ऊपर कैंची और अनाज निकालने वाले नुकीले बम्मा से कई जगहों पर वार करते हुए उसकी निर्मम हत्या कर दी। मृतक के पिता ने बताया कि उसका पुत्र मदन साह अपने चचेरे भाई और भाभी से जान बचाने के लिए भागने का प्रयास भी किया, परन्तु उन दोनों ने मिलकर उसे बुरी तरह मारते हुए उसकी हत्या कर दी। परिजनों के द्वारा मदन साह को इलाज के लिए भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल लाने का काम किया गया। जहां मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर पुलिस मृतक युवक के शव को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। मृतक के पिता के द्वारा अमर कुमार साह और उसकी पत्नी रानी देवी के विरुद्ध भवानीपुर थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया। वहीं भवानीपुर पुलिस ने कांड संख्यां 93/25 दर्ज करते हुए हत्यारोपी अमर कुमार साह एवं उसकी पत्नी रानी देवी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना की जानकारी पाकर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी गुरुवार को घटनास्थल पर पहुंच मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में आवश्यक पूछताछ करने का काम किया। उन्होंने बताया कि हत्या के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर भवानीपुर पुलिस के द्वारा न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।