राहुल गांधी के शिक्षा न्याय संवाद कार्यक्रम को रद्द करने की थी साजिश: जिलाध्यक्ष
-फोटो: 62 : पत्रकार सम्मेलन को संबोधित करते कांग्रेस के पूर्णिया जिला अध्यक्ष बिजेंद्र यादव।पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के पूर्णिया जिला

पूर्णिया, हिंदुस्तान संवाददाता। कांग्रेस के पूर्णिया जिला अध्यक्ष बिजेन्द्र यादव ने पत्रकार सम्मेलन आयोजित कर कहा कि 15 मई को बिहार में दो अत्यंत महत्वपूर्ण घटनाएँ घटीं, जिन्होंने समूचे बिहार की राजनीति की दिशा ही बदल दी। पहली घटना यह कि देश के विपक्ष के नेता जननायक राहुल गांधी ने दरभंगा से दलित समाज के लिए एक ऐतिहासिक लड़ाई की बुनियाद रख दी। राहुल गांधी को दलित, ओबीसी और ईबीसी छात्रों से मिलने से रोकने की घटना बिहार सरकार के मंत्री के इशारे पर की गई। क्योंकि कार्यक्रम की तैयारी विगत तीन दिनों से सामान्य तरीके से संचालित हो रही थी और प्रशासन ने सफाई से लेकर सड़क निर्माण और अन्य व्यवस्था में सहयोग मिल रहा था लेकिन अचानक से अंतिम वक्त पर प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति से इनकार कर दिया जो बताने को काफी है कि बिहार की सरकार कांग्रेस और राहुल गांधी से डरती है।
हमारे नेता वहां छात्रों से संवाद करने पहुंचे थे, कोई जनसभा करने नहीं लेकिन फिर भी छात्रों के अनुरोध पर भी प्रशासन ने नाहक इस कार्यक्रम को रद्द करने की साजिश रची गई। राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कई नेताओं पर दर्ज की गई एफआईआर इस बात का ठोस सबूत है कि ये राजनीतिक दल दलित, पिछड़ा, अति पिछड़ा और आदिवासी वर्गों के घोर विरोधी है। कहा कि हमारे नेता राहुल गांधी लगातार ऐसे छात्रों की आवाज बनकर संघर्ष करने का संकल्प ले चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।