District Coordination Meeting on Fire and Heatwave Safety in Purnea पूर्णिया में आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति विकसित करने की जरूरत, Purnia Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPurnia NewsDistrict Coordination Meeting on Fire and Heatwave Safety in Purnea

पूर्णिया में आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति विकसित करने की जरूरत

-फोटो : 05 : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में आगलगी एवं लू से सुरक्षा विषय पर जिला स्तरीय समन्वयन बैठक का आयोजन।पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला

Newswrap हिन्दुस्तान, पूर्णियाSun, 13 April 2025 02:31 AM
share Share
Follow Us on
पूर्णिया में आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति विकसित करने की जरूरत

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में जिला आपदा प्रबंधन के मार्गदर्शन में यूनिसेफ बिहार इंटर एजेंसी जीपीएसभीएस के तकनीकी सहयोग से आगलगी व गर्म हवा (लू) से सुरक्षा विषय पर संबंधित सरकारी विभाग व गैर सरकारी संस्थान के साथ जिला स्तरीय समन्वयन बैठक की गयी। अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन) राजकुमार ने कहा कि पूर्णिया आपदा प्रवण जिला के श्रेणी में आता है। जिला में आपदा सुरक्षित वातावरण निर्माण के लिए जिला प्रशासन नियमित प्रयास कर रहा है। जिला में आगलगी एवं लू से सुरक्षा के लिए वृहत स्तर पर जन जागरूकता की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन के कारण हीट वेव का प्रभाव तीव्र होता जा रहा है। इसीलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि समुदाय तथा खुद के व्यवहार में परिवर्तन लाए। खुद के सुरक्षा के साथ प्राकृतिक स्रोतों के सुरक्षा व संरक्षण तथा स्वच्छता का भी खयाल रखें। अपर समाहर्ता ने बताया कि पूर्णिया में आपदा पूर्व तैयारी की संस्कृति विकसित करने से जन समुदाय के उपर आपदा का प्रभाव में कमी लाई जा सकती है। जिला प्रशासन द्वारा सभी विभागों को उक्त दोनों आपदाओं के लिए पूर्व से अलर्ट कर दिया गया है तथा उसकी पूर्व तैयारी की निगरानी की जा रही है। आगलगी व हीट वेव से सुरक्षा के लिए साझा प्रयास द्वारा जनजागरूकता अपेक्षित है। अधिक लोगों तक पहुंच के लिए जनसमुदाय के भीड़ भाड़ वाले जगह ग्रामीण हाट मेला, हॉस्पिटल एवं विद्यालयों में मास मीडिया के माध्यम से जागरूकता कार्य उचित होगा। पोस्टर व होर्डिंग द्वारा भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

वहीं सहायक जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी प्रणव कुमार ने बताया कि एक बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य करने की जरूरत है। जिला में कार्यरत सभी गैर सरकारी संगठन, जीविका दीदी, नेहरू युवा केंद्र, सामुदायिक स्वयंसेवक का सहयोग से वृहत स्तर पर जनजागरूकता किया जा सकता है। जिला के सभी अंचलाधिकारी एवं ग्राम कचहरी द्वारा नोटिस जारी कर सार्वजनिक स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से माइकिंग कर लोगों को जागरूक किया जाए। बैठक में शिक्षा विभाग, जिला बाल संरक्षण ईकाई, नगर पंचायत, जिला अग्निशमन राज्य आपदा मोचन बल एवं गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी ने आगलगी व हीट वेव से सुरक्षा के लिए सुझाव व्यक्त किए। जनजागरूकता के लिए संयुक्त कार्ययोजना तैयार की गईं। बैठक में रमेश कुमार सिंह, कमल कामत, प्रफुल्ल प्रिय, प्रमोद कर्मकार, किशोर कुमार, सोमानी समेत कई लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।